Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद :डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र का आज केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विधिवत उद्घाटन किया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :  विदेश मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय डाक विभाग की ओर से स्थानीय नेहरू ग्राउण्ड स्थित मुख्य डाकघर परिसर में शुरू किए गए डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र का आज केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव एवं बड़खल हलके की विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नगेन्द्र भड़ाना, हरियाणा सरकार में चेयरमैन धनेश अदलखा, भाजपा प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, महापौर सुमन बाला, वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चैधरी व भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
श्री कृष्णपाल गुर्जर ने उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज सूचना एवं प्रौधोगिकी का युग तेजी से आगे बढ़ रहा है। विदेशों में जाने के लिए शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय सहित अन्य कई प्रकार के कारण सम्बन्धित लोगों को हो सकते हैं। इससे पहले फरीदाबाद के लोग अपना पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए गुरूग्राम अथवा दिल्ली जाते थे। परन्तु अब यहीं पर मुख्य डाकघर में ही पासपोर्ट बनवाने की सेवा प्रक्रिया शुरू होने से जिला के लोगों के कीमती समय व धन की बचत होगी।
उन्होंने कहा कि किसी भी नए व बड़े कार्य को पूरा करने के लिए सरकार की नीयत साफ होनी चाहिए जो कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में चल रही केन्द्र सरकार में बखूबी देखी जा सकती है। फरीदाबाद को देश के भावी स्मार्ट शहरों की श्रेणी में शामिल करना, राष्ट्रीय राजमार्ग का तेजी से किया जा रहा सुधारीकरण तथा बल्लबगढ़ तक निर्माणाधीन मैट्रो रेल सेवा परियोजना इसके ताजा उदाहरण हैं। वर्तमान हरियाणा सरकार द्वारा भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में तेजी से प्रदेश का सर्वांगीण व चहुंमुखी विकास करवाया जा रहा है। फरीदाबाद नगर निगम को वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक 1200 करोड़ रूपये की राशि विकास कार्यों के लिए दी गई है। इस सम्बन्ध में कोई भी व्यक्ति सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पहले की ही तरह बड़खल झील आगामी कुछ ही दिनों में पानी से लबालब होगी। यमुना कालिंदी कुंज से फरीदाबाद की सीमा तक नहर किनारे वाली सड़क को 160 करोड़ रूपये की लागत से चार लेन क्षमता में बनाया जा रहा है।
श्रीमती सीमा त्रिखा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर तथा विदेश मामलों की मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के प्रयासों से बड़खल विधानसभा क्षेत्र के नेहरू ग्राऊंड में पुराने मुख्य डाकघर परिसर में खोला गया पासपोर्ट सेवा केन्द्र पूरे फरीदाबाद जिला के लोगों के लिए एक अत्यन्त सरल व सहज सुविधा साबित होगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से देश-प्रदेश में अनूठा व अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि लोग सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाओं का भरपूर लाभ ले सकें।
समारोह को कन्सोलेट पासपोर्ट विजा एवं ओरिएंटिड इंडियन अफेयर्स के सचिव ध्यानेश्वर एम. मुले, हरियाणा सर्कल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, कर्नल सुखदेव राज, आर.पी.ओ दिल्ली प्रभारी हितेष ज.े राजपाल तथा डिप्टी पासपोर्ट अधिकारी (दिल्ली रीजन) ओजेन्द्र सिंह ने भी सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री गुर्जर का स्वागत व्यक्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता नीरा तोमर, डा. बलदेव अलावलपुर, अनिल प्रताप सिंह, टिपर चंद शर्मा, सोहनपाल सिंह, मदन पुजारा, राजपाल, मुकेश तंवर, संदीप चपराना, राजकुमार वोहरा, सुधीर नागर, ईश्वर गोयल, अनिल नागर, अमरपाल नागर, संदीप कौर, सतबीर नागर, नीरज मिगलानी व पार्षद सरदार जसवंत सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Related posts

फरीदाबाद : राजेश की दोस्तों द्वारा हत्या किए जाने के मामले में थाना मुजेसर में हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज

Ajit Sinha

फरीदाबाद ;पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी के समक्ष सूरजकुंड थानें में लगाए गए खुले दरबार में दो शिकायतें आई, मौके पर ही निपटा दी गई।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर राकेश आर्य ने आज 28 पुलिस इंस्पेक्टरों और 10 सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं -लिस्ट पढ़े।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
//ashouthoto.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x