पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का कहना हैं कि अब इस तरह की पीसीआर की तादाद शहर में कुल 12 हो गईं हैं, उनका कहना हैं कि आप लोगों की सहायता से शहर में क्राइम कंट्रोल करने में पीसीआर 1 से पुलिस को तो मदद मिलेगी ही, साथ आम जनता को भी काफी फायदा मिलेगा, उनका कहना हैं कि मॉल के आस-पास के इलाकें कोई छोटी -बड़ी घटनाएं घटती हैं, ऐसे में यह पीसीआर 1 तुरंत मौके पर पहुँच कर , उन लोगों के लिए वरदान साबित होगा, जिन्हें इस पीसीआर 1 की जरुरत होगी ,वहीँ क्राउन ग्रुप के चैयरमेन आर एस गाँधी का कहना हैं कि यह एरटीज कार उन्होनें आरपीएस ग्रुप के चैयरमेन राकेश गुप्ता के साथ मिलकर दिया हैं और यह कार पीसीआर 1 एनएचपीसी चौक नेशनल हाइवे 2 से बदरपुर बॉर्डर के बीच चक्कर लगाती रहेगीं, इस बीच में कोई घटनाएं घटती हैं, ऐसे में यह पीसीआर 1 उन जरुरत मंद लोगों की सहायता करेगीं। इस दौरान पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी , डीसीपी सेंट्रल भूपेंद्र सिंह, डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज, एसीपी सराय यशपाल खटाना, सराय एसएचओ अनिल कुमार, इंस्पेक्टर भरत भूषण, क्राउन ग्रुप के चैयरमेन आर. एस. गाँधी, जे. बी. गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर, डा. के.के.बटला, डिप्टी मेयर मनमोहन गुप्ता, संत गोपाल गुप्ता, अजय गुप्ता, संजय सिंह, आर. के. मल्होत्रा ( एडवोकेट ),प्रदीप शर्मा ( एडवोकेट ), डा. एस.के. मल्होत्रा, शंकर खंडेलवाल, नरेश गुप्ता, योगेश गुप्ता, आंसू मेहता, रूपेंद्र कौर व बी.के मखीजा के अलावा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।