डीएसपी जितेश मल्होत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें आदेश मिली हैं कि सरकारी महकमों के कवाटरों एंव कार्यलयों में बिजली की मीटरों को चेक किया जाए, इस क्रम आज प्रात 7 बजे उनकी देखरेख में विजिलेंस एसडीओ सत्तार खान, ईस्ट की ऑपरेशन, सब डिवीज़न के एसडीओ धर्म सिंह, वेस्ट के एसडीओ धर्मेंद्र व बृज मोहन के साथ 4 अलग -अलग टीमें में बनाई गईं थी, इसके बाद यह टीमें अलग -अलग दिशा में जाकर छापें मारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उनका कहना हैं कि आज की छापें मारी में 40 से 50 घरों में बिजली की चोरी करतें हुए लोग रंगें हाथों पकड़ी गई हैं, जिसकी रिपोर्ट की एक कॉपी पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी को भेज दी जाएगी । उनका कहना हैं कि इसमें लोगों को 10 से 15 लाख रूपए तक का जुर्माना किया जा सकता हैं। वहीँ विजिलेंस एसडीओ सत्तार खान का कहना हैं कि यहां के क़्वार्टरों में मीटर के साथ डायरेक्ट बिजली जलाई जा रहीं थी, इनमें से 40 से अधिक घरों में डायरेक्ट बिजली चोरी करतें हुए पकडे गए हैं। उनका कहना हैं कि लोगों को चाहिए वह बिजली चोरी ना करें और अपने घरों में मीटर अवश्य लगवाएं, यहीं संदेश लोगों को देना चाहतें ।