अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : जिला प्रशासन की लापरवाही चलते नहर पार के निवासी और ब्यापारीगण नारकीय जीवन बीतनें को मजबूर हैं, ग्रेटर फरीदाबाद में कहीं पर सीवर का गंदा पानी ओवर फ्लो हो रहा हैं, सड़कों पर सीवर का पानी भरा हैं, जगह -जगह गढ्ढे हुए पड़े हैं, निगम द्वारा बनाएं गए नालें के ऊपर स्लैब टूटी हुई हैं, कहीं -कहीं पर स्लैब तो डाला ही नहीं गया जहां जलभराव के वक़्त किसी के लिए भी मौत का कुआ बन सकता हैं। इस संबंध में कांग्रेस नेता लखन कुमार सिंगला का कहना हैं कि भारतीय जनता पार्टी के मंत्री स्वच्छता अभियान के नाम पर सिर्फ ड्रामा किया हैं , उन्हें लोगों की समस्या से कोई लेना देना नहीं। इस मामलें में वरिष्ठ उप -महापौर देवेंद्र चौधरी से बातचीत की गई तो उन्होनें तुरंत संज्ञान लेते हुए पीडब्लूडी के कार्यकारी अभियंता से बात की और खेड़ी रोड पर महीनों से जमे हुए पानी को हटाने के लिए कहां। वहीं, नगर निगम के चीफ इजीनियर डी.आर. भास्कर का कहना हैं कि सीवर डालनें के वक़्त मिटटी घोटाला जो हुआ हैं और नालें के ऊपर नए डाले गए स्लैब टूट चुकी हैं और कई जगहों पर स्लैब हैं नहीं, जो होने वाले जलभराव में किसी के मौत का कारण बन सकता हैं। इन सभी मामलों की जांच कराई जाएगी और इसमें ठेकेदार व निगम के अधिकारी दोषी पाए जाएगें उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।