अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : वीरवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवम अपराध नियंत्रण संगठन की एक बैठक गोल्फ क्लब, फरीदाबाद में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. तेजपाल शर्मा व संयोजकता जिला अध्यक्ष अनिल भाटिया द्वारा की गई। अम्बिका शर्मा, कुसुम महाजन की गौरवमय उपस्थिति में बैठक में सभी पदाधिकारियो ने अपने अपने विचार रखे। बैठक में
मानवाधिकारों में हनन से आई समस्याओं पर विचार किया गया जिनमे महिला व पुरूष दोनो के ही उत्पीड़न पर सवाल उठाए गए। उनके समाधान पर भी चर्चा की गई। बैठक में विचार रखे गए कि अगर किसी भी भाई या बहन को कोई समस्या हैं और प्रशासन में सुनवाई नही हो रही है तो हम संस्था के द्वारा इकट्ठे आवाज उठाएगें और उनकी मदद करेंगे। सभी पदाधिकारियो को सम्मानित करके नियुक्त पत्र बांटे गए। बैठक में उपस्थित सदस्य डॉ तेजपाल शर्मा, अम्बिका शर्मा, कुसुम महाजन, गायत्री, तरसेम बाला, सुनीता केन, मंजू गुलाटी, अधिवक्ता संगीता रावत, आशा शर्मा, नीरजा झा, डोली चौधरी, आशा भाटिया, अनिल भाटिया, संजीव ग्रोवर,विक्रम वशिष्ट, राम कुमार, दीपांशु अरोड़ा , अनुराग गर्ग, मुकेश कुमार, सतबीर शर्मा, विष्णु कौशिक, कुलदीप, सुमित कुमार, सन्दीप अरोड़ा , राकेश धीमान, रोहताश,विजेंद्र कौशिक, दीपक गुप्ता, रमनदीप बब्बर, आदि शामिल थे