Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

डीटीपी इंफोर्स्मेंट ने आज गांव जसाना व सिढौली में बसाई गई अवैध कालोनियों में की जबरदस्त तोड़फोड़

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :डीटीपी इंफरकमेंट ने आज गांव जसाना व सिढौली में कलोनिनाइजरों के द्वारा अवैध रूप से बसाई जा रही तीन अवैध कालोनियों में जमकर तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। आज की तोड़फोड़ की कार्रवाई भारी पुलिस बल के साए में किया गया हैं। अधिकारी की माने तो अवैध रूप से बसाई गई कालोनियों में प्लाट खरीदने व निर्माणों को बनाने से बचे।



डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार का कहना हैं कि उन्होनें लम्बें वक़्त से शिकायतें मिल रहीं थी कि गांव जसाना व सिढौली में कलोनिनाइजरों के द्वारा अलग -अलग जगहों पर तक़रीबन 10 एकड़ जमीनों पर अवैध रूप से तीन कालोनियों को विकसित कर रहे हैं। उनका कहना हैं कि मिली शिकायतों की सबसे पहले उन्होनें जांच कराई गई जिसमें शिकायतों को सही पाई गई। अवैध कालोनियों में दो प्रॉपर्टी डीलर्स के कार्यालय,3 निर्माणधीन रिहायशी मकानें,50 डीपीसी,बाउंड्रीवाल व रोड नेटवर्क बने हुए थे जिसे आज एक अर्थमूभर मशीन की सहायता से ध्वस्त कर दिया। उनका कहना हैं कि इस कार्रवाई के दौरान वह स्वंय डियूटी मजिस्टेट के रूप में उपस्थित थे जबकि तोड़फोड़ की देखरेख कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार कर रहे थे और पुलिस बल का नेतृत्व एएसआई सतपाल सिंह कर रहे थे।

Related posts

प्रदेश में वर्ष 2024 तक 30 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे: चौधरी रंजीत सिंह

Ajit Sinha

फरीदाबाद: आईएसएफटी-2024 का उद्घाटन सत्र

Ajit Sinha

फरीदाबाद: ज़िला के 181 स्थानों पर होगा कोविड-19 टीका महोत्सव का आयोजन, तैयारी पूरी-लिस्ट पढ़े – यशपाल यादव

Ajit Sinha
error: Content is protected !!