Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद हरियाणा

चंडीगढ़: 3 करोड़ रुपये के ड्रग्स के 1 महीने पुराने केस में हरियाणा एनसीबी ने किया मुख्य आरोपित गिरफ्तार।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़:प्रदेश पुलिस ने डेढ़ महीने पहले प्रदेश के पलवल जिले में केएमपी टोल से 3 करोड़ की चुरा पोस्त बरामद मामले में मुख्य आरोपित को झारखण्ड से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। विदित है कि अक्टूबर माह में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे प्रदेश में विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा एनसीबी ने सुराग जुटाते हुए एक महत्व पूर्ण ऑपरेशन में एक संदिग्ध ट्रक को केएमपी टोल प्लाजा पर रोका गया था। जांच में ट्रक में 40 क्विंटल और 15 किलोग्राम चुरा पोस्त, जो कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के तहत प्रतिबंधित मादक पदार्थ है, जिसकी अनुमानित सड़क कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये थी। उक्त ट्रक, जो झारखंड के चतरा से चल कर हरियाणा से होते हुए राजस्थान के जोधपुर जा रहा था। हरियाणा एनसीबी की टीम ने उक्त केस में 2 आरोपितों  को गिरफ्तार भी किया था। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपित राजस्थान के रहने वाले थे। हालांकि मुख्य आरोपित झारखण्ड का था, जिसपर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित  को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए केस नंबर 316 दिनांक 27/10/23 थाना सदर पलवल में दर्ज किया था, जिसमें लगभग 40 किंवटल चूरा पोस्त का असल तस्कर विवेक उर्फ़ डबलू को जिला चतरा, झारखंड से गिरफ्तार किया गया है।  विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी पर पहले से ही झारखण्ड में 2 मुक़दमे दर्ज है। आरोपित  को अदालत में पेश करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। आगे जानकारी देते हुए बताया गया कि उपरोक्त मुकदमा  में निरंतर जांच करते हुए सबूत जुटाकर अन्तर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और प्रदेश में अदालत में जल्द पेश कर का पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाएगा। हरियाणा एनसीबी ने नशीले पदार्थों और अवैध पदार्थों के खतरे से निपटने के अपने मिशन के लिए प्रतिबद्ध है। गिरफ्तारियों के साथ यह सफल ऑपरेशन , प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अथक प्रयासों को रेखांकित करता है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा एनसीबी ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए कैंटर सवार 2 नशा तस्करों से 2 किवंटल 52 किलोग्राम डोडा चुरा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डीएसपी जगबीर सिंह व इंस्पेक्टर सुखपाल की एक पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान जी टी रोड़, उमरी चौक कुरूक्षेत्र पर मुखबिर की सूचना पर मध्य प्रदेश की तरफ से आते एक सफ़ेद कैंटर को रुकवाया। जानकारी अनुसार, कैंटर जीटी रोड करनाल के रास्ते पिपली कुरुक्षेत्र की तरफ आ रहा है और पंजाब की तरफ जा रहा था। पुलिस टीम ने जीटी रोड पर नाकाबंदी शुरू कर साइड में लगवा कर कैंटर रुकवाया और दोनों व्यक्तियों से जब पूछा गया कि कैंटर में क्या है तो दोनों आरोपित डर गए। मौके पर राजपत्रित अधिकारी प्रदीप कुमार, डीएसपी कुरुक्षेत्र को बुलाकर जब कैंटर की तलाशी ली गई तो कैंटर में रखे 10 कट्टे में चूरा पोस्त बरामद हुआ, जिन का कंप्यूटर कांटे पर वजन करने पर 252 किलोग्राम हुआ। दोनों आरोपितों  की पहचान,गुरशरण सिंह निवासी फतेहगढ़ साहिब पंजाब व भूपेंद्र निवासी जिला फतेहगढ़ साहिब, पंजाब के रूप में हुई हैं। जिसके संबंध में थाना सदर थानेसर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और जल्द ही आरोपित  को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा । पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां से भी यह नशा खरीद कर लाए थे और सप्लाई करना था उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उसके लिए भी एक पुलिस टीम तैयार की गई है, जल्दी ही विक्रेता को काबू कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। एचएसएनसीबी हरियाणा ना की सिर्फ आरोपितों  को गिरफ्तार कर रही है, बल्कि आरोपितों  को सज़ा भी दिलवा रही है। पुलिस प्रवक्ता द्वारा जानकारी दी गई कि हरियाणा नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो जागरूकता अभियान के जरिए आम जन तक पहुंच रही हैं। अभी तक प्रदेश भर में 141 वाणिज्य मुकदमा में 24 में नशा तस्करों को लाखों रूपए जुर्माना सहित 10 से 15 साल तक का कठोर कारावास की सजा करवाईं है। इसी कड़ी में अतिरिक्त सेशन कोर्ट, फरीदाबाद ने दिनांक 20 दिसंबर, 2023 को नशें इंजेक्शन के आरोपित  को दोषी ठहराते हुए 10 साल व एक लाख रुपए जुर्माना NDPS Act में व 3 साल व एक लाख रुपए जुर्माना The Drug & Cosmetics Act में किया है। मुकदमा नंबर 301/2021 के अभियुक्त को थाना मुजेसर, फरीदाबाद में प्रतिबंधित नशें के इंजेक्शन, दवाओं के साथ मौके पर पुलिस द्वारा उसकी कार से बरामद किया था। वाणिज्य मुकदमों में लगातार बेहतरीन पैरवी कर अदालत में अपना पक्ष ज़ोरदार तरीके से रखा गया ताकि आरोपित को सख्त से सख्त सज़ा दिलवाई गई। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख के प्रयासों से नवंबर माह अंत तक 23 मुकदमा में लाखों रुपए जुर्माना सहित 10 से 15 साल तक का कठोर कारावास की सजा दिलवा चुके हैं।

Related posts

फरीदाबाद: पुलिस प्रशासन ने बल्लभगढ़ में हुड़दंग मचाने वाले 32 लोगों पर की कठोर कार्रवाई, जांच में लोग करोना पॉजिटिव, सभी को जेल भेजा।   

Ajit Sinha

मोदी-मनोहर सरकार ने क्षेत्रवाद और भ्रष्टाचार से छुटकारा दिलाया: नायब सैनी

Ajit Sinha

फरीदाबाद: नवरात्रों के प्रथम दिन वैष्णोदेवी मंदिर में हुई मां शैलपुत्री की भव्य पूजा, उमड़ी श्रद्धालओं की भीड़।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x