Athrav – Online News Portal
हरियाणा

ट्रक व बस की भीषण दुघर्टना में लगभग दो दर्जन व्यक्ति घायल

संवाददाता : राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 8 पर स्थित रेवाड़ी जिले के गांव साल्हावास (संगवाड़ी) के समीप हुई ट्रक व बस की भीषण दुघर्टना में लगभग दो दर्जन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को रेवाड़ी के ट्रामा सैंटर में भर्ती कराया गया है। रेवाड़ी के उपायुक्त डा. यश गर्ग ने ट्रामा सैंटर में पहुंचकर घायलों का हाल-चाल पूछा तथा उनका तत्काल उपचार करने के निर्देश दिए।
डा. यश गर्ग ने बताया कि इस भीषण दुर्घटना में जो लोग घायल हुए हैं उनमें से 10 घायलों को रेवाड़ी ट्रामा सैंटर में भर्ती कराया गया है, जिनका ब्यौरा इस प्रकार है। सैनी पुत्र रामू निवासी समस्तीपुर बिहार, अभिषेक पुत्र मोहनलाल निवासी दिल्ली, विद्या देवी पत्नी सुन्दरम निवासी तहसील कोटपुतली राजस्थान, गिंदौड़ी महत्व निवासी बीरूपुर बिहार, गुरदयाल पुत्र गोपी राम निवासी मोलड़ा तहसील कोटपुतली राजस्थान, राजाबाबू पुत्र रामू समस्तीपुर, सुन्दरम पुत्र चांदराम निवासी चादरा तहसील कोटपुतली राजस्थान, चोहमल पुत्र छगनमल शर्मा निवासी जयपुर, नोसर खान पुत्र सानू खान निवासी पीपड़ा मघी (बरेली), मुकंद पत्नी मनोज चौधरी निवासी सीतामड़ी बिहार।
इसके अतिरिक्त 9 व्यक्तियों को रोहतक पीजीआईएमएस के लिए रैफर किया गया है, जिनमें कर्ण चौहान पुत्र कर्नल एके चौहान निवासी टांकड़ी, देवेन्द्र पुत्र दशरथ निवासी लखी सराय बिहार, कशिश पुत्री संजय निवासी खानवास, अभिषेक पुत्र बाबूलाल निवासी खानवास, बिल्लू पुत्र भवानी सिंह निवासी बसानी के अलावा 4 व्यक्तियों जिनकी पहचान नहीं हो पाई है शामिल है।
 यह भी पढ़ें….ईडी ने 12 बैंक खातों पर रोक लगाई

सांय 5 बजे समाचार लिखे जाने तक दुघर्टना में 3 व्यक्तियों की मृत्यु होने की पुष्टि की गई है, जिनमें मोहन पुत्र छोटू निवासी संगवाड़ी, हसीना पत्नी अलीहसन निवासी दिल्ली के अतिरिक्त एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। हेमराज शर्मा पुत्र बाबूलाल शर्मा निवासी जयपुर व राजेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र हनुमान शर्मा निवासी जयपुर को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
इस दुघर्टना में घायलों व मृतकों से संबंधी जानकारी के लिए जिला प्रशासन ने हेल्प लाईन नंबर 7056666127, 7056666146 व 9812522168 तथा दूरभाष नंबर 01274-223779, 225246, 256769 जारी किया है।

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करे…

Related posts

हरियाणा: पांच लाख तक का सालाना कारोबार करने वाले छोटे व्यापारियों को बाजार शुल्क में एक प्रतिशत छूट दिया जाएगा।   

Ajit Sinha

21वीं सदी में हरियाणा बेरोजगारी का चैंपियन – राहुल गांधी

Ajit Sinha

फरीदाबाद: हरियाणा के पीपीपी मोड़ से बनने वाले बस स्टैंड अब बस पोर्ट के रूप में जाने जाएंगे : मनोहर लाल

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x