Athrav – Online News Portal
नोएडा

सभी लोग जागरूक होंगे तभी नोएडा सही मामले में स्वास्थ्य और स्वच्छ हो पाएगा ,योगदान देने वाले लोग हुए सम्मानित : रितु माहेश्वरी

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर- छह स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में स्वच्छता प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।  इस अवसर पर उन्होंने नोएडा क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छता चैंपियन सम्मान और नगद राशि प्रदान की। समारोह में नोएडा क्षेत्र चयनित स्वच्छ वेंडरों को स्वच्छ स्ट्रीट वेंडर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जबकि स्वच्छता के प्रति सतर्क नागरिक को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

नोएडा प्राधिकरण ने दिसंबर माह में स्वच्छ नागरिक प्रतियोगिता जिंगल, मूवी और स्टीट पेंटिंग का आयोजन किया गया था।  जिसके विजेताओं इस अवसर पर नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।  स्वच्छता मूवी मेकिंग में अनिरुद्ध कश्यप को प्रथम स्थान,  श्रीमती मान्या  गोयनका को द्वितीय स्थान और ऊर्जा युवा संस्था को तृतीय स्थान मिला।  इसी प्रकार स्वच्छता जिंगल मेकिंग प्रतियोगिता में विनोद कुमार पांडे और क्षितिज बेदी को प्रथम स्थान,  सोनल अरोड़ा और सुपर्णा भूषण सूद को द्वितीय स्थान, श्रीमती सरला अरोड़ा डीएवी स्कूल को तृतीय स्थान मिला। कोरोना काल में नोएडा प्राधिकरण और नोएडा वासियों की सहायता एवं सहयोग करने वाले श्रीमती जयंती नगर, श्रीमती मधु मित्तल, रफत अहमद, नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के विपिन मल्हन,  ललित ठकराल, दिनेश जैन, नोएडा क्षेत्र के वालंटियर श्रीमती दीपा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना, डॉक्टर जेसी वैष्णव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा की कोई भी शहर स्वच्छ नहीं हो सकता और आगे नहीं बढ़ सकता,  जब तक अथॉरिटी, नागरिक, और प्रशासन मिलकर साथ कदम ना बढ़ाएं।  यह निश्चित है कि चाहे हमारी इंडस्ट्री हो यहां के नागरिक हो यहां के एनजीओ हो। जिन्होने इस शहर साफ से स्वच्छ बनाया।  बहुत सारे लोगों को आज इस मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया है।  हमारे बहुत सारे वेंडर्स को भी सम्मानित किया गया है। जब हम सभी लोग जागरूक होंगे नोएडा सही मामले में स्वास्थ्य और स्वच्छ हो पाएगा।

Related posts

एनटीपीसी प्लांट में तेंदुआ दिखाई देने से मचा हड़कंप, वन विभाग की दो टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी-देखें वीडियो

Ajit Sinha

दो थानों के बीच आपसी तालमेल की कमी, एक थाना क्षेत्र से लापता युवक के शव को, दूसरे थाने की पुलिस ने लावरिश समझ दाह संस्कार किया

Ajit Sinha

ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले युवक से मोटरसाइकिल और मोबाइल लूटने वाले शातिर बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Ajit Sinha
//lemsoodol.com/4/2220576
error: Content is protected !!