Athrav – Online News Portal
अपराध पंचकूला

अपराध नियंत्रण को लेकर सीपी कविराज ने की आपात बैठक, आपराधिक हॉट स्पॉट्स व बॉर्डर एरिया पर जल्द लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पंचकूला:पंचकूला में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था की सख्त निगरानी के तहत शनिवार देर शाम पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने डीसीपी क्राइम अमित दहिया की उपस्थिति में एक अहम क्राइम मीटिंग आयोजित की। इस 3 घंटे चली विस्तृत बैठक में सभी थाना प्रभारियों, चौकी इंचार्जों व सभी क्राइम ब्रांच इंचार्ज  को शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें पुलिस कमिश्नर ने थाना स्तर पर क्षेत्रवार अपराध की स्थिति का गहन विश्लेषण कराया और अपराधों में कमी लाने के लिए अधिकारियों से फील्ड अनुभव के आधार पर सुझाव लिए। विश्लेषण में सामने आया कि कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की संख्या अपेक्षा से कम है, जिस पर पुलिस कमिश्नर ने तुरंत सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आवश्यक बल की मांग का आंकलन कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रशासन हर संभव संसाधन मुहैया कराएगा, लेकिन अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में जवाबदेही सुनिश्चित करनी होगी और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अपराधी तत्वों में भय तभी उत्पन्न होगा जब पुलिस स्वयं पूरी तरह से सतर्क, सजग और मुस्तैद रहेगी। इस दौरान उन्होंने शहर के विभिन्न आपराधिक हॉटस्पॉट्स की पहचान के आधार पर वहां जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरों की स्थापना का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में चोरी, स्नैचिंग जैसी घटनाएं जिन क्षेत्रों में हुई हैं, वहां पर हाई-रिजॉल्यूशन कैमरे लगाए जाएंगे ताकि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि अपराधी तक पहुंचने में सीसीटीवी कैमरे एक सशक्त और सटीक उपकरण हैं और इनसे न सिर्फ वारदात के बाद सुराग मिलते हैं, बल्कि अपराधियों के मन में भय भी बना रहता है।रात्रि सुरक्षा को लेकर भी कमिश्नर ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी थानों को निर्देशित किया कि रात्रि नाके, गश्त और पेट्रोलिंग को पहले से अधिक मजबूत किया जाए। साथ ही पीसीआर, राइडर्स और ईआरवी यूनिट्स को विशेष रूप से अधिक सक्रिय रखने के आदेश दिए गए हैं ताकि 24×7 निगरानी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की निरंतर उपस्थिति ही आमजन में सुरक्षा की भावना और अपराधियों में डर का वातावरण तैयार करती है।इसके साथ ही आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख मार्गों, शिविरों व संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती होनी चाहिए और संबंधित अधिकारी पूर्ण रूप से सतर्कता बनाए रखें ताकि किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को पहले ही नाकाम किया जा सके।बैठक के अगले चरण में पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी क्राइम अमित दहिया और सभी क्राइम यूनिट्स के इंचार्जों के साथ भी विशेष बैठक की। इस दौरान उन्होंने लंबित मामलों और विशेषकर उन केसों की समीक्षा की जिनमें अब तक आरोपी फरार हैं या गिरफ्तार नहीं किए जा सके हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे सभी मामलों में जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और यदि इसके लिए अतिरिक्त संसाधनों या बल की जरूरत हो तो वह भी प्रदान किया जाएगा।पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने अंत में यह भी कहा कि अपराध नियंत्रण व नागरिक सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए हर अधिकारी को संवेदनशीलता, त्वरित कार्रवाई और तकनीकी संसाधनों के बेहतर उपयोग के साथ कार्य करना होगा। लापरवाही या निष्क्रियता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related posts

हिट एंड रन केस में कार चालक ने स्विगी में डिलीवरी बॉय टक्कर मारने के बाद 500 मीटर तक घसीटा, मौत

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज पटवारी परमजीत को 2000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

Ajit Sinha

13 लाख रूपए चोरी होने का ड्रामा नहीं चल सका. आरोपी स्टाफ पकड़ा.एक साथ 13 लाख देखकर लालच आ गया था

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x