Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

हरियाणा पुलिस ने एक लाख के ईनामी और सरपंच की गोली मार कर हत्या करने वाले कुख्यात बदमाश को किया अरेस्ट। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चण्डीगढ़: हरियाणा पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर की जा रही सख्ती के तहत जिला जींद से एक लाख रूपए  के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल, दो मैगजीन व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपित  की पहचान रोहतक जिले के कुलताना निवासी अंकित के रूप में हुई। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म  एक्ट के तहत रोहतक, झज्जर और गुरुग्राम जिलों कई मामले दर्ज हैं।
         
गिरफ्तार अपराधी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। एक मामले में जमानत मिलने के बाद उसने अपने साथियों के साथ 15 जुलाई, 2020 को अलीपुलरा (सोहना) के एक सरपंच को गोलियां मारी थी और फरार हो गया था। गुरुग्राम पुलिस को लंबे समय से आरोपित  की तलाश थी। पुलिस महानिदेशक ने आरोपित  की गिरफ्तारी पर एक लाख रूपए का इनाम घोषित किया था। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के लिए बस अडडा जुलाना पर मौजूद थी कि गुप्त सूचना मिली कि कच्चा बाईपास लिजवाना रोड शादीपुर पर एक लडका अवैध पिस्तोल लिए हुए है। जिस पर पुलिस ने तुरन्त मौके पर पहुंच कर अंकित को काबू करके तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से अवैध हथियार बरामद हुए। आरोपित अंकित पर पहले से हत्या व हत्या के प्रयास के मुकदमें दर्ज है। आरोपित  ने दिनांक 3 जून 2018 को गांव रोहद में जसबीर पर जान से मारने की नियत से गोलियां मारी थी जिस पर थाना सांपला में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपित  ने 4 जुलाई 2018 को थाना फरूखनगर एरिया में नरेन्द्र पर जान से मारने की नियत से गोलियां मारी थी जिस पर थाना फरूखनगर में मामला दर्ज है।

इसके बाद 24 अगस्त -2018 को आरोपित  अंकित थाना सिटी बहादुरगढ में नाजायज असला सहित पकडा गया था। उपरोक्त मुकदमों में अदालत ने आरोपित अंकित को जमानत मिल गई थी। इसी दौरान दिनाक 15 जुलाई 2020 को आरोपित  ने अपने साथियों के साथ मिलकर मनोज डागर सरपंच अलीपुलरा, सोहना को गोलियां मारी थी जिस पर कुछ दिन बाद सरपंच की मौत हो गई। सरपंच की हत्या के बाद से ही आरोपित  अंकित पुलिस से बचने के लिए  इधर-उधर भागता फिर रहा था। पुछताछ पर आरोपित  ने बताया कि उसने यह अवैध असला उसके एक साथी से 40000 रूपए  में खरीदा था। आरोपित  को आज अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है ताकि आरोपित  से गहनता से पूछताछ की जा सके व अन्य वारदातों में संलिप्त होने बारे पता लगाया जा सके।          

Related posts

राज्य परिवहन के कर्मचारियों की लंबित दो मुख्य मांगों,चालक/परिचालकों को नियमित करने हेतु कमेटी गठित: मूलचंद शर्मा  

Ajit Sinha

फरीदाबाद सराय थाना क्षेत्र में आज एक निजी बस में एक लड़के की चाकुओं से गोदकर बड़े ही बेरहमी से हत्या कर दी, केस दर्ज।

Ajit Sinha

हरियाणा: फसल का 48 घंटे में मंडी से उठान न होने पर लगेगा जुर्माना,एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू- दुष्यंत चौटाला

Ajit Sinha
error: Content is protected !!