Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

फरीदाबाद में आज कोरोना संक्रमित के कुल 90 केस सामने आए हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 40385 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जि नमें से 12585 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 27699लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 35040 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 32945 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे,

जिनमें से 27045 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 345 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 5195 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 496 लोगों को  अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 479 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 4119 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 101 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें  70 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 17 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है । 108 ऐसे मरीज हैं जो 10 दिनों से ज्यादा से अस्पताल में दाखिल हैं आज जिले में  90 नए केस  आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।

Related posts

फरीदाबाद: डायरेक्टर ऑपरेशन आर.के. सोडा के तुगलकी फरमान पर भड़की यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी: सुनील

Ajit Sinha

फरीदाबाद : लड़की को निर्वस्त्र कर तीनों लड़कों ने पिटाई की, के बाद उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की, का सनसनी खेज मामला सामने आया हैं।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : सूरजकुंड के गांव अनंगपुर में करोड़ों की जमीनों पर जबरन कब्ज़ा करने के मामले में 6 लोगों के खिलाफ सूरजकुंड थाने में मुकदमा दर्ज।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!