Athrav – Online News Portal
जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली

दोस्त को बार-बार परेशान कर रहा था वनमानुष, इस मस्त वायरल वीडियो को देखर हो जाएंगें मस्त -मस्त-देखें

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:  आपने बंदर के कई मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे. लेकिन इस बार दो आरंगुटान के मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. एक आरंगुटान दूसरे के साथ प्रैंक करने की कोशिश कर रहा था. वो खुद को बोरी के अंदर बंद करके आया और बार-बार दोस्त को मारने और उसके साथ मस्ती करने लगा. शुरू में उसने नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन आरंगुटान नहीं माना और बार-बार उसे मारने लगा, उसके बाद दोस्त ने पलटवार किया और उसको पीटना शुरू कर दिया. इस वीडियो को देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे.

ट्विटर पर इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है,साथ ही कैप्शन में लिखा,’दो भाईयों के बीच प्रैंक.’ वीडियो को सेव द ऑरंगुटन ने तीन साल पहले यूट्यूब पर साझा किया था. संगठन के अनुसार, वीडियो बोर्नियो में न्यारू मेंटेंग ओरंगुटन रेस्क्यू सेंटर में रिकॉर्ड किया गया था. केंद्र अनाथ जानवरों के लिए काम करता है, जो जंगल में छोड़े जाने से पहले उनके यहां आते हैं. यहां से कौशल सीखकर वो जंगल में छोड़े जाते हैं.


ट्विटर पर इस वीडियो को 1 जुलाई को 6 बजकर 50 मिनट सांय के वक़्त शेयर किया गया था और अब तक इस वायरल वीडियो को 30 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं। 

Related posts

भारत के मशहूर फिल्म अभिनेता व फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया- वीडियो देखें

Ajit Sinha

दिल्ली ब्रेकिंग: एमसीडी में भाजपा के 15 सालों के कुकर्मों का हो रहा पर्दाफाश

Ajit Sinha

महंगाई बढ़ने का एक बड़ा कारण मोदी सरकार के मित्रों द्वारा स्थापित आर्थिक एकाधिकार है-जयराम रमेश

Ajit Sinha
error: Content is protected !!