Athrav – Online News Portal
खेल गुडगाँव

रेयान इन्टरनेशनल स्कूल ने युवराज क्रिकेट एकडेमी को 10 रन से हराया

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम:गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित प्रथम जिला स्तरीय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता अण्डर-15 आयु वर्ग के लड़को के लिए ताऊ देवी लाल खेल परिसर में शुभारम्भ हुआ। जिला गुरूग्राम से अलग-अलग शिक्षण संस्थाओं व एकडेमीयो की 16 टीमे भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का प्रथम मैच रेयान इन्टरनैशनल स्कूल व युवराज क्रिकेट एकडेमी के बीच खेला गया। रेयान इन्टरनेशनल स्कूल ने युवराज क्रिकेट एकडेमी को 10 रन से हराया । रेयान इन्टरनेशनल स्कूल की तरफ से रिधम 20 रन व मनिष ने 17 रन बनाए तथा संदीप ने 8 रन देकर 4 विकेट ली,दूसरा मैच फिटसको स्पोर्टस एकडेमी व डी.ए.वी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया।



जिसमे फिटसको ने डी.ए.वी. स्कूल को 6 विकेट से हराया। फिटसको की तरफ से आर्यन मल्होत्रा ने 19 रन बनाए तथा नमन ने 15 रन देकर 2 विकेट गिराए। प्रतियोगिता का शुभारम्भ किशोर कुमार, सेवानिवृत क्रिकेट प्रशिक्षक द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.सी. शर्मा, जी.सी. यादव व गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थिति रहें। श्री सुखबीर सिंह, मैनेजर,स्टेड़ियम ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को 26,000/-,13,000/- व 6500/-रू0 का नकद ईनाम दिया जायेगा। इस अवसर पर सीता राम, विकास, प्रदीप, यादेव व जिला खेल अधिकारी के कार्यालय में क्रिकेट प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत प्रवीण रंगा जी.एम.डी.ए. कार्यालय में कार्यरत रोहित जैन व कंवर पाल इत्यादि उपस्थित रहें।

Related posts

पीएम नरेंद्र मोदी 30 को आयुषमान भारत योजना के अंतर्गत आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सैंटर्स का शुभारंभ दिल्ली से करेंगे

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: मतदाता जागरूकता के लिए मैराथन दौड़ 28 अप्रैल को: एडीसी

Ajit Sinha

मोबाइल फोन चोरी के शक में एक मेडिकल स्टोर के मालिक ने अपने स्टाफ की हत्या कर, खड्ढे खोद कर उसमें दफना दिया-4 अरेस्ट

Ajit Sinha
//zumtultaxikr.com/4/2220576
error: Content is protected !!