Athrav – Online News Portal
खेल गुडगाँव

रेयान इन्टरनेशनल स्कूल ने युवराज क्रिकेट एकडेमी को 10 रन से हराया

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम:गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित प्रथम जिला स्तरीय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता अण्डर-15 आयु वर्ग के लड़को के लिए ताऊ देवी लाल खेल परिसर में शुभारम्भ हुआ। जिला गुरूग्राम से अलग-अलग शिक्षण संस्थाओं व एकडेमीयो की 16 टीमे भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का प्रथम मैच रेयान इन्टरनैशनल स्कूल व युवराज क्रिकेट एकडेमी के बीच खेला गया। रेयान इन्टरनेशनल स्कूल ने युवराज क्रिकेट एकडेमी को 10 रन से हराया । रेयान इन्टरनेशनल स्कूल की तरफ से रिधम 20 रन व मनिष ने 17 रन बनाए तथा संदीप ने 8 रन देकर 4 विकेट ली,दूसरा मैच फिटसको स्पोर्टस एकडेमी व डी.ए.वी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया।



जिसमे फिटसको ने डी.ए.वी. स्कूल को 6 विकेट से हराया। फिटसको की तरफ से आर्यन मल्होत्रा ने 19 रन बनाए तथा नमन ने 15 रन देकर 2 विकेट गिराए। प्रतियोगिता का शुभारम्भ किशोर कुमार, सेवानिवृत क्रिकेट प्रशिक्षक द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.सी. शर्मा, जी.सी. यादव व गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थिति रहें। श्री सुखबीर सिंह, मैनेजर,स्टेड़ियम ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को 26,000/-,13,000/- व 6500/-रू0 का नकद ईनाम दिया जायेगा। इस अवसर पर सीता राम, विकास, प्रदीप, यादेव व जिला खेल अधिकारी के कार्यालय में क्रिकेट प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत प्रवीण रंगा जी.एम.डी.ए. कार्यालय में कार्यरत रोहित जैन व कंवर पाल इत्यादि उपस्थित रहें।

Related posts

शिकार के चक्कर में पेड़ से सटे हाईटेंशन तार के चपेट में आया दो साल तेंदुआ , मौत, देखिए तस्बीर

Ajit Sinha

गुरुग्राम डीसीपी वीरेंद्र विज ने आज ट्रैफ़िक एडवाइजरी जारी की हैं -वीडियो सुने।

Ajit Sinha

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अमित खत्री ने पदभार ग्रहण किया।

Ajit Sinha
//eptougry.net/4/2220576
error: Content is protected !!