अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद ; ओल्ड फरीदाबाद की खेड़ी पुल पुलिस चौकी के समीप आज सैकड़ों लोगों ने एक डेड बॉडी को बीच सड़क के ऊपर रख एक घंटे से अधिक समय तक जाम लगाएं रखा। प्रदर्शनकारी पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर सड़कों को जाम लगानें को मजबूर हैं। बताया गया हैं कि रंजिशन कुछ बदमाशों ने एक हफ्तें पूर्व एक शख्स पर कातिलाना हमला किया था। जिसकी ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस की मानें तो इस प्रकरण में एक शख्स को पूछताछ हेतु हिरासत में ले लिया गया हैं और उनकी आगे की कार्रवाई अभी चल रहीं हैं।
प्रदर्शनकारियों का कहना हैं कि ओल्ड फरीदाबाद नहरपार की आरपीएस सोसायटी के एक फ्लैट में रिवाज पुर निवासी गोविंद नौकरी करता था। उसको बीते 13 मई को जब वह अपने काम से लौट कर अपने घर रिवाजपुर की तरफ जा रहा था कि रास्तें में कुछ बदमाशों ने उसे रोक लिया और उस पर कातिलाना हमला कर दिया। जिसमें गोविंद को गंभीर चोटें लगी थी। जिसे घायल अवस्था में दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया था जहां पर उसकी मौत हो गई। लोगों का कहना हैं कि गोविंद की हत्या एक सोची समझी साजिश के तहत की गई हैं। क्यूंकि होली के दिन उसका सुनील , अनिल का साला व रतन लाल तथा उसके साथियों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसका बदला लेने की नियत से गोविंद की हत्या की गई हैं। एसीपी यशपाल खटाना का कहना हैं कि उन्होनें प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया हैं कि कल तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।