अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : दिल्ली की एक लड़की से बलात्कार करने बाद, ब्लैकमेलिंग एंव किसी को बतानें पर उसे जान से मारने की धमकी देने वाले एक शख्स के खिलाफ महिला थानें में मुकदमा दर्ज किया गया हैं के बाद आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। आज अदालत में उसे पेश कर दिया गया हैं। बताया गया हैं कि आरोपी मनोज ने धोखे से दो लड़कियों से शादी करके उसके साथ भी पिछलें कई सालों से गलत काम कर रहा था।
दिल्ली की रहने वाली एक लड़की ने पुलिस को अपनी शिकायत में कहां हैं कि वह एक निजी कम्पनी में नौकरी करती हैं और वह करीब 3 साल पहलें कौराली गॉंव ,बल्लभगढ़ निवासी मनोज के घर पर गई थी। वहां पर उससे पूछा कि आंटी कहां हैं तो मनोज ने उसे बताया कि वह अपने कमरे में हैं के बाद वह कमरे के अंदर चली गई। आरोपी मनोज भी मेरे पीछे -पीछे कमरे के अंदर आ गया और आने के बाद उसने सबसे पहलें दरवाजे की कुंडी अंदर से लगा दी। उसके बाद उसने उसके मर्जी के बिना उसके साथ बलात्कार किया। जब उसने शोर मचाया तो मनोज ने उसका मुह बंद कर दिया और कहनें लगा की। इस तरह से शहर में तू बदनाम हो जाएगी। इसके बाद मनोज ने उसके साथ पिछलें तीन सालों से लगातार बलात्कार करता रहा। महिला थाना पुलिस ने आरोपी मनोज के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 376 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर, आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया हैं।