
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सरकार द्वारा जिले में निरन्तर रूप से करवाए जा रहे अभूतपूर्व एवं अनूठे विकास कार्यों की कड़ी में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज यहां बड़खल विधानसभा हलके के अन्तर्गत लगभग 62 करोड़ 40 लाख रूपए की लागत की दो बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इनमें उन्हांेने ग्रीन फील्ड कालोनी में सूरजकुण्ड क्षेत्र की बेहतर पेयजलापूर्ति के लिए लगभग 50 करोड़ रूपए की लागत से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद द्वारा तैयार की गई रैनीवैल परियोजना का उद्घाटन किया। इसके फलस्वरूप ग्रीन फील्ड के अलावा सैक्टर-45, ग्रीन वैली कालोनी, ईरोज गार्डन व ओमैक्स हाईट्स क्षेत्र में निर्बाध रूप से पानी की बेहतर सप्लाई सुनिश्चित होगी है। श्री गुर्जर ने सैक्टर-45-46 व गांव मेवला महाराजपुर के सामने हुडा व नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से 12 करोड़ 40 लाख रूपए की लगात से बनाए जाने वाले रेलवे अण्डर ब्रिज के निर्माण कार्य की आधारशिला भी रखी। इसके अन्तर्गत रेलवे लाइनों के नीचे के हिस्से का पुल निर्माण रेलवे विभाग द्वारा किया गया है और दोनों तरफ का बाकी पुल निर्माण कार्य उक्त दोनों एजेन्सियों द्वारा आगामी 6 महीने की निर्धारित समयावधि में पूरा हो जाएगा।
कृष्णपाल गुर्जर ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनूठे व ओजस्वी नेतृत्व के फलस्वरूप आज देश अभूतपूर्व तरक्की की ओर अग्रसर है। इसी प्रकार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में पूरा हरियाणा प्रदेश भी एक समान रूप से सर्वांगीण व चहुंमुखी विकास की बुलन्दियों को छू रहा है। लोगों को पक्की सिमेन्टिड सड़कों व पुलों के साथ-साथ हर प्रकार की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विकास कार्य भी पूरे करके सौंपे जा रहे हैं ताकि जन समस्याएं पूर्णतः समाप्त हो सकें।
श्री गुर्जर ने कहा कि पी.एम. नरेन्द्र मोदी व सी.एम. मनोहर लाल के होते हुए लोगों को विकास के सम्बन्ध में चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है। गत कांगे्रस की सरकार के समय जनता का जो पैसा मंत्रियों द्वारा किए जाने वाले धोटालों व भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था आज वही पैसा जनता के विकास कार्यों पर खर्च किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में तीन वर्ष पूर्व बनी भाजपा सरकार के किसी भी मंत्री अथवा सरकार व भाजपा की प्रदेश सरकारों पर आज तक किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं और पूरे विश्व में आज भारत की शान व पहचान में अनोखी वृद्धि हुई है। श्री गुर्जर ने लोगों का आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत व स्किल इंडिया जैसी सभी अनूठी स्कीमों को सफल बनाने में सहयोग दें और देश व प्रदेश की अनोखी प्रगति के भागीदार बनें।
श्रीमती सीमा त्रिखा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए उनके हलके में रेनीवैल परियोजना व रेलवे अण्डर ब्रिज की ही तरह करवाए जा रहे कई अन्य अभूतपूर्व विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि उनके बड़खल हलके में मुख्यमंत्रंी द्वारा विकास रैली में की गई सभी विकास घोषणाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। बड़खल व एनआईटी हलके के लिए जिला के तीसरे नए उपमण्डल की मंजूरी मिलना भी एक अत्यन्त जनकल्याणकारी व ऐतिहासिक कदम साबित हुआ है। निकट भविष्य में ही लकड़पुर की दोनों रेनीवैल परियोजनाएं शुरू होने से इस क्षेत्र की शिव दुर्गा विहार व दयालबाग कालोनी तथा सैक्टर-48 की रेनीवैल परियोजना के शुरू होने से इस सैक्टर के अलावा एजीएम नगर व आसपास के क्षेत्र में बसे हजारों घरों को भी निर्बाध रूप से बेहतर जलापूर्ति सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि उनके बड़खल हलके में निर्माणाधीन अन्य सभी विकास कार्यों के साथ-साथ परियोजनाएं भी शीघ्र पूरी होकर जनता को हासिल हो जाएंगी।
सम्बन्धित वार्ड नम्बर 20 की पार्षद कुमारी हेमा कैलाश बैंसला व आरडबल्यूए के पदाधिकारियों ने उनके वार्ड में शुरू की गई बड़ी विकास परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरल लाल, केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व सीपीएस सीमा त्रिखा का आभार प्रकट किया। इस मौके पर क्षेत्र के लोगों ने श्री गुर्जर व श्रीमती त्रिखा को बुक्के व फूलमालाएं भंेट करके उनका भव्य एवं हार्दिक स्वागत किया।