अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: सावित्री पॉलिटेक्नीक फॉर वूमेन में आज रविवार को मदर्स डे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर छात्राओं ने मां के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए गीत व कविताएं सुनाई और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत यशौमती मईया से बोले नंदलाला गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद छात्रा सोनिया, कोमल व ज्योति ने तू कितनी अच्छी है, तू कितनी प्यारी है गीत प्रस्तुत किया। इनके अलावा अन्नू ने ये तो सच है कि भगवान है गीत प्रस्तुत किया। गार्गी पाल, ईशा, मोनिका, ऊषा, सुषमा व सुजाता ने कविताओं के माध्यम से मां के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया। इस मौके पर सावित्री पॉलिटेक्नीक की प्रिंसीपल कमलेश शाह ने कहा कि मां शब्द में पूरा संसार समाया हुआ है। उन्होंने मां की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को मां का सम्मान करना चाहिए और मदर्स डे पर सभी छात्राओं को बधाई दी।