Athrav – Online News Portal
खेल हरियाणा

डीजीपी हरियाणा, प्रशांत कुमार अग्रवाल से मिले विश्व पुलिस और फायर गेम्स के पदक विजेता

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला/चंडीगढ़: विश्व पुलिस और फायर गेम्स-2022 के हरियाणा पुलिस के पदक विजेताओं ने पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल से भेंट की।डीजीपी ने सभी पदक विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस के सक्रिय खिलाड़ियों ने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सदैव प्रदेश का नाम रौशन किया है। उन्होंने आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दी।

पदक विजेताओं में संयुक्त पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम कुलविंदर सिंह भी शामिल हैं जिन्होंने गोल्फ स्पर्धा में तीन पदक अपने नाम किए। उन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक और अपने टीम मेट के साथ एक-एक स्वर्ण और रजत पदक भी अपने नाम किए।डीएसपी प्रदीप कुमार ने 97 किग्रा कुश्ती स्पर्धा में रजत पदक जीता।

हेड कांस्टेबल संतोष कुमारी ने 76 किग्रा कुश्ती स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम कर हरियाणा पुलिस का नाम रोशन किया। इसी प्रकार, एएसआई मोनिका, एचसी सुनीता और कांस्टेबल वैभव ने हाल ही में नीदरलैंड के रॉटरडैम में आयोजित विश्व पुलिस एंड फायर गेम्स में अपने-अपने खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम किए।

Related posts

’ऑपरेशन आक्रमण-4‘ हरियाणा पुलिस का बदमाशों व अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ा एक्शन,7100 जवानों ने की रेड

Ajit Sinha

जिला उपायुक्त यशपाल ने आज बारिश के मद्देनजर नालियों का निरिक्षण

Ajit Sinha

मैं सपनों का सौदागर नहीं, मैं आपके हर कदम पर आपके सुख-दुख का साथी हूँ ,दुष्यंत

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//zuhempih.com/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x