अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एसडीएम, एमएलए व पुलिस के सामने कवरेज करने पहुंचे पत्रकार को पीटने का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो को कल रविवार सांय 4 बजकर 41 मिनट पर अभय सिंह राठौर ने अपने ट्विटर हेंडल पर शेयर किया हैं। अब तक इस वायरल वीडियो को एक लाख 76 हजार देख हो चुके हैं। असल में ये वीडियो मात्र 25 सेकेंड की हैं। इस देश में सच दिखाने वाले से बीजेपी की योगी सरकार की भ्रष्ट अधिकारियों के करतूत की वजह से लोगों ने एक पत्रकार की सरेआम बाल पकड़ कर लात और घूसों से बखौफ होकर जमकर पिटाई की हैं।
पता चला हैं कि सिद्धार्थनगर पुलिस ने बिना वजह इस पत्रकार को थाने में कई घंटों तक बिठा कर रखा और उसे धमकाया गया। इस कोरोना काल में एक पत्रकार अपने जान को जोखिम में डाल कर लोगों को घर बैठे ख़बरों को पहुंचाने का काम करता हैं। ऐसे में जिला प्रशासन की मौजूदगी में लोग एक पत्रकार की सरेआम लात और ग़ुस्से की से पिटाई करता हैं। इससे शर्म की बात क्या हो सकती हैं योगी सरकार के लिए।
यूपी के सिद्धार्थनगर में पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है कोरोना की जमीनी हकीकत दिखाने पर पत्रकार को गुर्गों ने बेरहमी से पीटा है एसडीएम डुमरियागंज त्रिभुवन प्रसाद पर पिटवाने का आरोप है सीएचसी बेवा पर कवरेज के दौरान पत्रकार की पिटाई की गई है सच्चाई दिखाना अपराध है क्या? @Uppolice pic.twitter.com/5585D2YWDp
— Abhay Singh Rathore (@Abhay_journo) May 16, 2021