अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक आगामी 17 नवंबर को फरीदाबाद के सूरजकुंड में होगी। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे । मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। रस्तोगी ने बताया कि इस बैठक में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उप-राज्यपाल तथा मुख्य सचिव शिरकत करेंगे। इसमें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख शामिल हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरान्त मंडल आयुक्त संजय जून ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाओं को उच्चतम स्तर पर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों की सुविधा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए हर विभाग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और तत्परता से करे। उन्होंने यह भी कहा कि आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की कमी या असुविधा की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए विभागीय समन्वय और टीम भावना से कार्य करना आवश्यक है।डीसी विक्रम सिंह ने अधिकारियों को यह भी आश्वस्त किया कि सभी विभाग समन्वित प्रयास करें कार्यक्रम न केवल सफल होगा बल्कि जिले की कार्यकुशलता और सकारात्मक छवि भी प्रदर्शित होगी।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से फरीदाबाद जिला प्रशासन अपनी दक्षता, तत्परता और उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं का परिचय देगा। अतः सभी व्यवस्थाओं को उच्चतम स्तर पर सुनिश्चित किया जाए। बैठक में नगर निगम की एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा, एडीसी सतबीर मान, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद प्रशासक अनुपमा अंजली, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

