Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद राजनीतिक

फरीदाबाद: कांग्रेसियों पर दर्ज किए गए मामले की विजय प्रताप सिंह ने की कड़े शब्दों में निंदा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौ. विजय प्रताप सिंह ने कांग्रेसी नेताओं पर दर्ज किए गए मामले पर बोलते हुए कहा कि यह भाजपा की एक औच्छी राजनैतिक मानसिकता है। भाजपा द्वारा पहले तो लोगों को प्रेरित कर प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा कुमारी शैलजा के साथ दुव्र्यवहार कराया जाता है और जब इस बाबत शिकायत दर्ज कराई जाती है, 

तो सरकारी मशिनरी का दुरूपयोग कर कांग्रेसियों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराए जाते हैं, जो भाजपा की छोटी सोच को उजागर करता है। कांग्रेस का प्रत्येक जन एकजुट है। प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा कुमारी शैलजा राष्ट्रीय पार्टी की जिम्मेदार नेता हैं और उसी जिम्मेदारी के तहत पीडि़त परिवार के बीच संवेदना प्रकट करने के लिए पहुंची थी, लेकिन भाजपा सरकार को इसमें भी खोट नजर आता है। यह भाजपा की छोटी सोच को उजागर करता है इस तरह का व्यवहार काबिले बर्दास्त नहीं है वह उसकी घोर निंदा करते हैं और दुव्र्यवहार का कांग्रेस हर स्तर पर विरोध करेगी।

Related posts

37 वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला-उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ ने मेले में की खरीदारी।

Ajit Sinha

राहुल गांधी की भ्रामक वीडियो प्रसारित करने पर न्यूज़ चैनल ने मांगी माफ़ी, अब भाजपा के लोग उस वीडियो को कर रहे वायरल-कांग्रेस

Ajit Sinha

रैपिड रेल कॉरीडोर के काम पर संसद में दीपेन्द्र हुड्डा के सवाल से हरियाणा सरकार की एक और कमजोरी हुई उजागर

Ajit Sinha
error: Content is protected !!