Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

तेज रफ़्तार लेंड रोवर कार से दो लोगों को मौत के घाट उतारने वाला कार मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम :थाना सेक्टर-65 ने आज तेज रफ़्तार कार चला कर दो लोगों को रविवार रात कुचल कर मौत के घाट उतारने वाले एक आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एक जिम का मालिक हैं। आरोपी शख्स के खिलाफ थाना सेक्टर-65 में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हैं। पुलिस ने कार को पहले ही अपने कब्जे में ले लिया था।

पुलिस के मुबाबिक रविवार रात को गोलगप्पे बेचने वाले मोरधज निवासी गुरेठा ,जिला बंदायू , उत्तर प्रदेश व भाई का साला अनिल यादव निवासी हमुपुर ,जिला बंदायू ,उत्तरप्रदेश जो रामगढ़ चौक के पास गोल गप्पे की रेहड़ी लगाता हैं। वह रविवार रात तक़रीबन साढ़े 10 बजे जैसे ही सेक्टर-65 स्थित बिजनेस पार्क के पास पहुंचा तो एक तेज रफ़्तार लेंड रोवर कार आई और दोनों को जोरदार टक्कर मार दी और कार चालक अपनी कार को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। इसके बाद दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में जिले के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया जहां पर दोनों ने दम तोड़ दिया।



इसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों का जिले के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया। पुलिस की माने तो इसके बाद कार चालक के खिलाफ सेक्टर -65 थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जिस पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आज आरोपी कार मालिक अमित निवासी बेगमपुर ,खटोला ,गुरुग्राम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अमित जिम का मालिक हैं।

Related posts

3rd नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप -2021 व फरीदाबाद के रहने वाले हवलदार ज्ञानराज गडरिया ने जीते 3 स्वर्ण पदक, सम्मानित।

Ajit Sinha

गुरुग्राम जिला में 1330 औद्योगिक प्रतिष्ठानों को मिली 1 लाख 6 हजार 751 कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति

Ajit Sinha

ड्रोन से रैकी करके कच्ची शराब बनाने की भठ्ठी का किया भंडाफोड़, 6 आरोपित दबोचे गए, भारी मात्रा कच्ची शराब बरामद।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!