Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

अपराधों पर जांच का तरीका नवीन एवं त्वरित  होना चाहिए ताकि न्याय प्रणाली में देरी न हो सकें- न्यायाधीश सुरेश्वर ठाकुर

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश सुरेश्वर ठाकुर ने आज फरीदाबाद के होटल मैगपाई में हरियाणा के पूर्व सहायक एडवोकेट जरनल विकास वर्मा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में शिरकत की। सेमिनार का आयोजन आल इंडिया लायर्स फोरम एवं  जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद के सहयोग से किया गया। सेमिनार में मुख्य रूप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाईएस. राठौर, डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश बैंसला उपस्थित थे। राष्ट्रीय सेमिनार में पहुंचने पर आयोजक एवं हरियाणा के पूर्व सहायक एडवोकेट जरनल विकास वर्मा आए हुए सभी अतिथियों का बुके देकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।इस मौके पर उपस्थित अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश सुरेश्वर ठाकुर ने कहा कि आज के आधुनिक युग में पुलिस की अपराधों पर जांच का तरीका नवीन एवं त्वरित  होना चाहिए ताकि न्याय प्रणाली में देर न हो सकें। लोगों को न्याय एक निश्चित समय के भीतर मिल सकें।

इसके लिए पुलिस व अधिवक्ताओं को आपसी सांमस्जय बैठाकर कार्य करना होगा। अदालतों में नए तरीके अपनाकर न्याय प्रणाली को और बेहतर किया जा सके इसका प्रयास किया जा रहा है। फरीदाबाद पुलिस की डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ ने कहा कि अपराध व अपराधियों के हाईटेक होने के चलते पुलिस ने भी आधुनिक प्रणाली को अपनाकर अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। रोजाना साइबर अपराध अलग-अलग तरीके से अपराधों को अंजाम दे रहे है। पुलिस भी इन साइबर अपराधियों को काबू कर सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम कर रही है, जिससे पीड़ित को कम से कम समय में न्याय मिल सकें। सेमीनार में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता आर.पी.वर्मा , टैक्स बार के पूर्व प्रधान संदीप सेठी, एडवोकेट, जोगेन्द्र यदुवंशी, डी.के. गुंसाई, एस.के. वर्मा, जगत सिंह नागर, बसंत विरमानी, आरडी वर्मा, बार एसोसिएशन के सचिव ओमदत्त कौशिक, एस. के सचदेवा, वाई के माहेश्वरी, कमलेश माहेश्वरी, नारायण सिंह, मास्टर कर्मवीर सिंह, प्रवीन वर्मा, राजेश भाटिया, संजीव ग्रोवर, अनिल भाटिया, राकेश भाटिया, दौलत नरूला, मुकेश कुमार, सत्येन्द्र अधाना, नीरज कुमार, बार काउंसिल के को-आप्टेडे सदस्य राजेश खटाना एडवोकेट, मनीष वर्मा एडवोकेट, आर.पी. नाहर, सतेन्द्र अधाना, वासुदेव अरोड़ा, मन्नू नरूला सहित सैकड़ों अधिवक्ता गण मौजूद रहे। फरीदाबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाईएस राठौर ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश सुरेश्वर ठाकुर का फरीदाबाद आगमन पर आभार जताया। इससे पूर्व  राठौर ने न्यायाधीश को कोर्ट परिसर का निरीक्षण भी करवाया। आयोजक विकास वर्मा ने अतिथियों के साथ-साथ जिले के सभी न्यायाधीशों का आभार जताया।

Related posts

इको क्लब एवं फरीदाबाद एक्शन ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिसंबर, रविवार को ईको फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है: पूजा 

webmaster

फरीदाबाद ब्रेकिंग: 91 वर्षीय बुजुर्ग से 80.43 लाख रूपए की ठगी करने वाले पांच ठगों को थाना साइबर सेंट्रल ने अरेस्ट किया।

webmaster

फरीदाबाद : हेलमेट पहनने से बाइक सवारों को सड़कों पर आने वाले कई मुश्किलों से बचाता हैं, पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ।

webmaster
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//vaitotoo.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x