Athrav – Online News Portal
हरियाणा

हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में तेजाब पीडि़त महिलाओं और लड़कियों को वित्तीय सहायता योजना में  संशोधन को स्वीकृति प्रदान कर दी हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चण्डीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में तेजाब पीडि़त महिलाओं और लड़कियों को वित्तीय सहायता योजना में  संशोधन को स्वीकृति प्रदान की गई। मौजूदा योजना के तहत 2 मई, 2011 को या उसके बाद तेजाबी हमलेे से पीडि़त ऐसी किसी भी महिला या लडक़ी, जोकि घटना की तीथि से कम से कम तीन वर्ष पहले से हरियाणा में रह रही हो, को ही वित्तीय सहायता दी जाती है।



हालांकि, संशोधन के बाद, हरियाणा राज्य में रहने वाली ऐसी कोई भी महिला या लडक़ी इस योजना के तहत वित्तीय लाभ के लिए पात्र होगी जिसने तेजाबी हमले का सामना किया है। हालांकि, योजना के तहत वित्तीय सहायता के लिए आवेदन करने के बाद पीडि़ता को वर्तमान तिथि से वित्तीय सहायता दी जाएगी। मंत्रिमंडल ने यह भी निर्णय लिया है कि ऐसी तेजाबी हमले की पीडि़ताओंं को कोई बकाया राशि नहीं दी जाएगी। 

Related posts

मुख्यमंत्री नायब सैनी का पूर्व सीएम हुड्डा और सीएम केजरीवाल पर हमला

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के लिए तीन सदस्य नियुक्त किए  हैं-पढ़े  

Ajit Sinha

वाईएमसीए फरीदाबाद ने पीड़ित विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त सीट तथा फीस माफी का प्रावधान करने का निर्णय लिया है।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!