Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

 पिता, ई -रिक्शा में चाबी लगी छोड़ कर लघुशंका करने चला गया था, पीछे से बैठे बेटे ने किया रिक्शा स्टार्ट, मौत।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: पल्ला इलाके में रहने एक शख्स  को अपने ई-रिक्शा में चाबी लगी छोड़कर लघुशंका के लिए जाना महंगा पड़ा। पीछे बैठे उसके बेटे ने चाबी से ई-रिक्शा स्टार्ट करके चला दिया। जो गड्ढे में जाकर पलट गया। चोट लगने से बच्चे की मौत हो गई। बच्चे का पिता राजीव श्याम कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है। ई-रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करता है।



शाम को वह तीन साल और पांच साल के दो बेटों को ई-रिक्शा पर बैठा कर कपड़े दिलाने बाजार जा रहा था। रास्ते में उसने ई-रिक्शा रोक दी। उसमें चाबी छोड़कर लघुशंका के लिए चला गया। राजीव का तीन साल का छोटा बेटा अजीत चालक सीट पर बैठा था। उसने चाबी घुमा कर ई-रिक्शा स्टार्ट कर दिया। इसके बाद एक्सेलेटर भी घुमा दिया। ई-रिक्शा चल पड़ा और आगे एक गड्ढे में गिर गया। हादसे में अजीत के सिर में चोट लगी। वहीं दूसरे बेटे को मामूली चोट आई। इलाज के दौरान अजीत की मौत हो गई।

Related posts

दिवाली पर सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से अंतिम मेट्रो ट्रेन सेवा रात 10 बजे (नियमित 11 बजे की सुविधा) उपलब्ध होगी

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: हर रविवार को लगेगा खाद्य एंव आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर का खुला दरबार।

Ajit Sinha

फरीदाबाद :पुलिस कमिश्नर अभिताभ सिंह ढिल्लों ने आज कई एसएचओ व चौकी इंचार्जों के तुरंत प्रभाव से किए तबादले हैं।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!