अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: विजय रामलीला के एतिहासिक रंग मंच पर निर्देशक सुरिंदर सराफ द्वारा लिखा गया हास्य नाटक – पैसा बोलता है। कल देर रात तक रामलीला कमेटी के मंच पर तालियों की गड़गड़ाहट और हसी के गुलगुलों के साथ चलता रहा।
मुख्य भूमिका में सेठ जीवन दास ( टेकचन्द नागपाल), सेठानी ललिता ( मनोज शर्मा), नौकर भूषण (वैभव लरोइया) ने मंच पर कमाल का अभिनय किया और दर्शकों का मन जीत लिया। आज इसी मंच पर रामायण की ज्योत प्रचण्ड की जाएगी और रावण के दुराचार की गाथा दिखाई जाएगी और अंत मे पृथ्वी माँ इसके दुष्कर्मो से त्रास होकर श्री विष्णु के पास फरियाद लेकर जाएंगी।