अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: स्टेट विजिलेंस की टीम ने आज खाद्य एंव आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर और एक डिपो होल्डर को 5000 रूपए रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किए गए निरीक्षक का नाम रवि कांत व डिपो होल्डर का नाम जय भगवान हैं। डिपो होल्डर पर आरोप हैं कि एक अन्य डिपो होल्डर को इंस्पेक्टर रविकांत को रिश्वत के पांच हजार रूपए जबरन देने के लिए परेशान कर रहा था।
पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता परमवीर निवासी गांव मौखरा खेड़ी, जिला रोहतक ने स्टेट विजिलेंस , हरियाणा, को शिकायत की थी कि डिपो होल्डर जय भगवान ने उसको धमकी दी थी कि यदि खाद्य एंव आपूर्ति इंस्पेक्टर रवि कांत को रिश्वत के 5000 रूपए नहीं दिए गए तो उसके डिपो की पुनः चैंकिंग करके उसेरद्द कर दिया जाएगा।
मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए स्टेट विजिलेंस की टीम ने जय भगवान को 5,000/-रूपये रिश्वत लेते हुए तथा निरीक्षक रविकान्त को भी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट सुरेन्द्र सिंह, सी.टी.एम., रोहतक की मौजूदगी में गिरफतार कर लिया गया। इस सम्बंध में पकड़े गए दोनों आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 7 पी.सी. एक्ट व 384 के तहत थाना स्टेट विजिलेंस, रोहतक में दर्ज किया गया, जिसका अनुसंधान प्रगति पर है।