Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

स्टेट विजिलेंस ने आज खाद्य एंव आपूर्ति विभाग के एक इंस्पेक्टर सहित दो लोगों 5000 रूपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: स्टेट विजिलेंस की टीम ने आज खाद्य एंव आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर  और  एक डिपो होल्डर को 5000  रूपए रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किए गए निरीक्षक का नाम रवि कांत व डिपो होल्डर का नाम जय भगवान हैं। डिपो होल्डर पर आरोप हैं कि एक अन्य डिपो होल्डर को इंस्पेक्टर रविकांत को रिश्वत के पांच हजार रूपए जबरन देने के लिए परेशान कर रहा था। 

पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता परमवीर निवासी गांव मौखरा खेड़ी, जिला रोहतक ने स्टेट विजिलेंस , हरियाणा, को शिकायत की थी कि डिपो होल्डर जय भगवान ने उसको धमकी दी थी कि यदि खाद्य एंव आपूर्ति इंस्पेक्टर रवि कांत को रिश्वत के 5000 रूपए नहीं दिए गए  तो उसके डिपो  की पुनः चैंकिंग करके उसेरद्द कर दिया जाएगा।  

मामले में तुरंत कार्रवाई  करते हुए स्टेट विजिलेंस की टीम ने जय भगवान को 5,000/-रूपये रिश्वत लेते हुए तथा निरीक्षक रविकान्त को भी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट सुरेन्द्र सिंह, सी.टी.एम., रोहतक की मौजूदगी में गिरफतार कर लिया गया। इस सम्बंध में पकड़े गए दोनों आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की  धारा 7 पी.सी. एक्ट व 384 के तहत थाना स्टेट विजिलेंस, रोहतक में दर्ज किया गया, जिसका अनुसंधान प्रगति पर है।

Related posts

गुरुग्राम: अपराध शाखा ,सेक्टर -10 ने आज तिहरे हत्याकांड के दो और आरोपित को किया अरेस्ट। 

Ajit Sinha

थाना डीएलएफ सेक्टर -29 के एसएचओ रवि थाना को मिला ‘Best SHO Of The Month East Zone3(May-2025)’  का पुरस्कार।

Ajit Sinha

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा से मुलाकात की

Ajit Sinha
error: Content is protected !!