अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नॉएडा: नोएडा फेस-2 थाने में तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर ने कोतवाल पर अश्लील हरकत करने और उसके शरीर बैड टच करने का संगीन आरोप लगाया है। महिला एसआई ने आरोप लगाया है कि उसके साथ कोतवाल ने होलिका दहन के दिन छेड़छाड़ की। यही नहीं वह उसका चैट के जरिए भी शोषण कर रहा था। महिला दरोगा ने मामले की शिकायत डीसीपी महिला सुरक्षा से की थी। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है। डीसीपी (महिला सुरक्षा) मीनाक्षी कात्यायन के पर्यवेक्षण में यह कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी। जांच होने तक फेस-2 थाना प्रभारी के साथ महिला दरोगा को भी लाइन हाजिर कर दिया है। कमिश्नरेट में तैनात कोतवाली प्रभारी पर कई बार बदनामी का दाग लग चुका है।
लेकिन ये मामला ज्यादा गंभीर और शर्मनाक है। डीसीपी को दी गई शिकायत में पीड़ित महिला दारोगा ने कहा है कि होलिका दहन वाले दिन उसकी ड्यूटी सेक्टर- 93 की एक सोसाइटी में लगी थी। कोतवाल को जब यह बात पता चला तो उन्होंने महिला दारोगा की ड्यूटी वहां से हटवा दी और सरकारी गाड़ी पर हमराह के रूप में लगा ली। आरोप है कि होली पर रंग लगाने के बहाने महिला दारोगा को कई जगह बैड टच किया गया। एसएचओ पर ये भी आरोप लगाया गया है कि वह चैट के जरिए गंदे मैसेज भेजा करते थे और इस तरह से वह उसका मानसिक शोषण कर रहे थे। महिला ने आला अधिकारियों को आरोपी के चैट्स भी दिए हैं। पुलिस कमिश्नर की मीडिया सेल द्वारा बताया गया कि शिकायत को संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पूरे मामले की जांच के लिए विशाखा गाइडलाइन के निर्देशों के अनुक्रम में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। इस जांच कमेटी में एक महिला सदस्य बाहर से शामिल की गई है।
पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के निर्देश पुलिस कमिश्नर द्वारा दिए गए हैं। डीसीपी महिला सुरक्षा मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में यह जांच टीम पूरे प्रकरण की गहनता से जांच करेगी। वह इस प्रकरण में जांच प्रभावित ना हो सके इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर द्वारा आरोप लगाने वाली महिला सब इंस्पेक्टर और थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। वीओ : इस प्रकरण में मीडिया सेल द्वारा बताया गया है कि गत 11 मार्च को अपर पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) डॉ. राजीव दीक्षित द्वारा थाने के निरीक्षक व उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की बैठक ली गई थी। शिकायतकर्ता उप निरीक्षक के अभिलेख व विवेचना रजिस्टर पूरे नहीं थे और वह बैठक के दौरान बिना बताए अर्दली रूम से निकल कर चली गई थी। इस संबंध में थाना प्रभारी फेस—2 विनोद कुमार द्वारा महिला उपनिरीक्षक के खिलाफ गैरहाजिरी तस्करा जीडी में दर्ज कराया गया था। पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है। जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। लेकिन यह पूरा मामला पुलिस महकमे व आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments