अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
(कुरुक्षेत्र/सोनीपत): रेलवे पटरियों को अपराध का सुरक्षित ठिकाना समझने वाले बदमाशों पर हरियाणा राजकीय रेलवे पुलिस ने करारा प्रहार किया है। महज तीन दिनों के भीतर जीआरपी ने एक ओर शाहबाद के सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाकर मुख्य आरोपित को सलाखों के पीछे पहुंचाया, तो दूसरी ओर सोनीपत में यात्रियों के लिए सिरदर्द बना शातिर चोर को दबोचकर लाखों रुपये की संपत्ति बरामद की। यह कार्रवाई अपराधियों में खौफ और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत करती है।पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मामला शाहबाद का है। 15 जनवरी 2026 को अमल होटल के समीप रेलवे लाइनों के किनारे सफेदों के झुंड में एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतक की पहचान राजेश चोपड़ा निवासी चंडीगढ़, हाल निवासी मोहाली के रूप में हुई, जिनकी गला रेतकर निर्मम हत्या की गई थी। शुरुआत में यह मामला पूरी तरह रहस्यमय था,लेकिन परिजनों ने राजेश के साथ काम करने वाले मोनू पर संदेह जताया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी रेलवे नितिका गहलोत के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई।डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर संजय कुमार तथा टीम (एएसआई प्रदीप और कर्ण सिंह) नेमोहाली, पंचकूला, चंडीगढ़, दिल्ली और जयपुर तक व्यापक तलाशी अभियान चलाया। तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने मुख्य आरोपित मोनू उर्फ लुक्का (निवासी गोहाना, सोनीपत) को अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म यार्ड से गिरफ्तार कर लिया। 72 घंटे में हुई यह गिरफ्तारी जीआरपी की तेज़ और प्रभावी कार्यशैली का प्रमाण है। आरोपित से पूछताछ जारी है और पुलिस को आशंका है कि इस वारदात में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। उधर, जीआरपी सोनीपत ने भी बड़ी सफलता हासिल की है। अक्टूबर माह की चोरी की घटनाओं की कड़ियां जोड़ते हुए जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम गश्त पर थी। गोहाना रोड ओवरब्रिज के पास चोरी का मोबाइल बेचने की सूचना पर एसआई धर्मपाल के नेतृत्व में एएसआई विकास कुमार ने दबिश दी और मुकेश कुमार उर्फ फुली (निवासी पलवल) को गिरफ्तार किया।आरोपित की निशानदेही पर करीब 4.10 लाख रुपये की संपत्ति बरामद हुई, जिसमें 4 मोटर साइकिलें, 8 महंगे मोबाइल फोन, 2 ट्रॉली बैग और 1 पिट्ठू बैग शामिल हैं। इस कार्रवाई से रेलवे स्टेशनों पर चोरी व झपटमारी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से और वारदातों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

