संवाददाता : निर्यातकों और बैंकों की डालर बिकवाली जारी रहने से रपये में आज भी मजबूती का रख जारी रहा। कारोबार की शुरआत में अमेरिकी डालर के मुकाबले रपया 10 पैसे मजबूत होकर 67.21 रपये प्रति डालर पर बोला गया।
विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डीलरों का कहना है कि अमेरिकी मुद्रा दुनिया की कुछ दूसरी मुद्राओं के समक्ष भी कमजोर पड़ी है। इसके अलावा घरेलू बाजार में विदेशी मुद्रा प्रवाह बढ़ने से निर्यातकों और बैंकों की डालर बिकवाली जारी रही।
घरेलू शेयर बाजार में मजबूत शुरआत से भी घरेलू मुद्रा को मजबूती मिली है।
गत सप्ताहांत शुक्रवार को डालर के मुकाबले रपया छह पैसे बढ़कर ढाई महीने के उच्चतम स्तर 67.31 रपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। जबकि आज कारोबार की शुरआत में यह 10 पैसे और मजबूत होकर 67.21 रपये प्रति डालर पर पहुंच गया।