अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पड़ोस के मकान में किराए पर रहने वाले युवक ने पहले महिला के साथ जबरन बलात्कार किया, और उसकी गंदी वीडियो बना ली, और किसी को यह बात बताने पर जान से मारने की धमकी दी, और उसके पति हत्या करने की धमकी दी। बाद में महिला के पति को कंपनी से लौटते वक़्त गाड़ी में अपहरण कर लिया, और चलती गाड़ी में गला घौंट कर सनसनीखेज हत्या कर दी, और उसके शव को एक सुनसान जगह पर दफना दिया। इस संबंध दो अलग-अलग एफआईआर थाना उद्योग विहार गुरुग्राम दर्ज की गई। पुलिस टीम ने इस मामले में जांच की कार्रवाई के दौरान पीड़ित महिला से बलात्कार करने व उसके पति की अपहरण कर चलती गाड़ी में सनसनीखेज हत्या की वारदात को अंजाम देने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि गत 28 जुलाई 2025 को एक महिला ने थाना उद्योग विहार, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत में अपने 37 वर्षीय पति निवासी जिला नवादा (बिहार) के दिनांक 27 जुलाई 2025 से लापता होने के संबंध में दी गई। इस शिकायत पर थाना उद्योग, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर अंकित किया गया। महिला ने गत 31 जुलाई 2025 को थाना उद्योग विहार, गुरुग्राम में उपरोक्त महिला ने पुनः एक लिखित शिकायत दी , जिसके माध्यम से महिला ने बताया कि रविन्द्र नाम का व्यक्ति जो इनके कमरे के बगल में ही (डूंडाहेड़ा) किराए पर रहता है। मार्च-2025 में उसके पति के कंपनी में जाने के बाद उसके साथ बलात्कार किया और उसकी वीडियो बना ली। रविन्द्र ने उसको धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो उसकी वीडियो वायरल कर देगा तथा उसके पति को उठवा देगा। उसे शक है कि उसके पति को रविन्द्र ने ही गत 26.07.2025 को कम्पनी से उठवाया है। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना उद्योग विहार, गुरुग्राम में धारा 333, 351(2), 64 BNS के तहत एक अन्य मुकदमा अंकित किया गया।

उनका कहना है कि थाना उद्योग विहार के प्रबंधक व निरीक्षक बलराज,की पुलिस टीम ने जांच करते हुए लापता व्यक्ति का पता लगाने के विभिन्न प्रयास किए व महिला से बलात्कार करने के मुकदमे में कार्रवाई करते हुए दिनांक 01.08.2025 को गुरुग्राम से आरोपित 1. रविन्द्र (उम्र 34 वर्ष) निवासी गांव हस्तिना पुर, जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश) को काबू करके गिरफ्तार किया गया तथा आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस टीम द्वारा आरोपित को दिनांक 01.08.2025 को अदालत में पेश करके 05 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।उनका कहना है कि पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपित से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह किराए पर गाड़ियां बुकिंग कराने का काम करता है। शिकायतकर्ता महिला के साथ उसके अवैध संबंध थे, जिसके चलते उसने (आरोपी) महिला शिकायतकर्ता के पति को दिनांक 26.07.2025 को कम्पनी से आते समय अपने अन्य 3 साथियों के साथ मिलकर रास्ते से जबरदस्ती अपने एक साथी की गाड़ी में बैठा लिया और 1 रस्सी से विक्रम का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विक्रम के शव को नजदीक एविल सोसायटी गाँव मोहम्मदपुर, गुरुग्राम के पास जमीन में दफना दिया।उनका कहना है कि पुलिस टीम द्वारा मुकदमा में आगामी कार्रवाई करते हुए दिनांक 01.08.2025 को आरोपित रविन्द्र की निशानदेही पर नजदीक एविल सोसायटी गांव मोहम्मदपुर, गुरुग्राम से सहायक पुलिस आयुक्त उद्योग विहार, गुरुग्राम, फिंगरप्रिंट, एफएसएल, सीन-ऑफ-क्राईम की टीमों तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जमीन खुदवाकर मृतक विक्रम के शव को बरामद किया गया तथा शव व घटनास्थल के निरीक्षण उपरान्त शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी गुरुग्राम भिजवाया गया। उनका कहना है कि पुलिस टीम द्वारा आरोपित रविन्द्र को 5 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लेकर वारदात को अंजाम देने में शामिल अन्य साथी आरोपितों के बारे में गहनता से पूछताछ की गई, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 02.07.2025 को गाँव बसतौर नारंग, जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश) से वारदात को अंजाम देने में शामिल रहे 2 आरोपितों को गिरफ्तार करने में पुनः सफलता हासिल की। आरोपितों के नाम मनीष (उम्र 19 वर्ष) तथा फरियाद (उम्र 20 वर्ष) निवासी गाँव बसतौरा नारंग, जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश) है।आरोपित मनीष व फरियाद से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपित मनीष गाँव में ही मोमोज की रेहड़ी लगाने का काम करता है और फरियाद गाँव में ही बाईक रिपेयरिंग का काम करता है।उसका एक अन्य साथी जो उपरोक्त आरोपित रविन्द्र को जानता है। ये अपने उस साथी के कहने पर उसकी गाड़ी में सवार होकर गुरुग्राम आए थे और फिर रविन्द्र के कहने अनुसार इन्होंने व इसके अन्य साथी ने रविन्द्र के साथ मिलकर मृतक विक्रम का पहले अपहरण किया फिर गाड़ी में रविन्द्र ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद इन्होंने शव को जमीन में दबा दिया और ये वापस अपने गाँव आ गए। पुलिस टीम द्वारा आरोपितों से अन्य साथी आरोपितों व मुकदमा से संबंधित विभिन्न पहलुओं/तथ्यों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है, पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य/जानकारी सामने आएगी उनके अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। अनुसंधान अधीन है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

