Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

ब्रांडेड कंपनियों के नकली वाशिंग पाउडर, चायपत्ती, आटा, विम्बार इत्यादि सामानों सहित एक शख्स को पुलिस ने किया अरेस्ट

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:विभिन्न नामी कम्पनियों के नाम से नकली वाशिंग पाऊडर, साबुन, चायपत्ती, बर्तन वाश व आटा इत्यादि बङे पैमाने पर बेचने वाले शातिर आरोपित  को अपराध शाखा सैक्टर-10, के टीम ने अरेस्ट किया हैं। इन आरोपित के कब्जे से  surf tide 500 gm के 166 पैकेट, Surf tide 1 kg के 51 पैकेट, Surf  exel 1 kg के 74 पैकेट, Surf exel 90 gm के 240 पैकेट, Vim bar liguid 500ml की 36 बोतलें, Lux shop के 120 पैकेट, Tata Tea premium 250 gm के 500 पैकेट, Tata Tea के 34 पाऊस के खाली रैपर, Asirvad आटा के 5 kg पैकेट व नीरज चाय पत्ती के पैकेट बरामद किए गए हैं। 

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक कल 11 फ़रवरी -2021 को अपराध शाखा ,सेक्टर -40 के इंचार्ज उप – निरीक्षक दलपत सिंह की टीम को पंकज गुप्ता, ऑपरेशन निदेशक  Greves Protection Management Pvt. Ltd., 215 विकास केन्द्र E-Block Market Delhi ने सूचना दी कि इनकी कम्पनी PROTECTOR GAMBLE जो TIDE वांशिग पाऊडर बनाती है। Hindustan Unilever Ltd जो SURF Excel, vim, Lux साबुन बनाती है व Tata consumer Products Ltd जो Tata Tea बनाती है से अधिकृत है अगर कोई व्यक्ति इन कम्पनियों का नकली माल बनाते व बेचते है उनके खिलाफ कानुनी कार्रवाई  करवा सकते है। इन्हे सूचना मिली है कि मनोज नाम का व्यक्ति Ashok Vihar Phase -3 TVS Showroom वाली गली में गुरुग्राम में नकली Tide Washing Powder, Surf Excel, Vim liquid, Lux साबुन, Tata Primime Tea etc काफी भारी मात्रा मे अपने Godown में रखकर बेचता है जो कम्पनी व खरीदारों के साथ धोखाधडी औऱ काफी मुनाफा कमाता है जिससें लोगों की सेहत तथा प्रशासन की राजस्व की हानि हो रही है। उनका कहना हैं कि इस  सूचना पर अपराध शाखा, सेक्टर -40 के इंचार्ज उप-निरीक्षक दलपत सिंह की टीम ने कानूनी औपचारिकताओँ की पूर्ति करते हुए सूचना में बताए गए स्थान Bharat Agro Foods प्लाट नं.- 183A, ब्लॉक-H अशोक विहार फेस-3 नजदीक TVS शोरुम वाली गली, गुरुग्राम में पहुंची तो वहाँ पर एक व्यक्ति जिसने पूछने पर अपना नाम पता मनोज, निवासी ग्राम चुलियाना,थाना खरावड, जिला रोहतक हाल पता हर्ष अपार्मेंट अशोक विहार फेस-3, गुरुग्राम बतलाया। जिसकी दुकान व बेसमेन्ट को पुलिस टीम द्वारा चैक किया गया तो भारी मात्रा मे नकली Tide washing Powder, surf Excel, Vim Liquid, Lux साबुन, Tata Primime Tea तथा खाली रैपर इत्यादि सामान मिला।

उनका कहना हैं कि पुलिस टीम द्वारा इस  दुकान से विभिन्न नामी कम्पनीयों का सामान बरामद होने पर व पंकज गुप्ता,ऑपरेशन निदेशक  Greves Protection Management Pvt. Ltd., 215 विकास केन्द्र E-Block Market Delhi की शिकायत पर इस आरोपित मनोज के खिलाफ थाना पालम विहार, गुरुग्राम में कानून अपराध धारा 63/65 Copy Right Act 1957 103,104 Trade Mark Act 1999 420,467,468,471 IPC के तहत मुकदमा दर्ज कर,आरोपित मनोज को गिरफ्तार कर  लिया गया हैं।  उनका कहना हैं कि पुलिस टीम ने आरोपित  के कब्जा से surf tide 500 gm के 166 पैकेट, Surf tide 1 kg के 51 पैकेट, Surf  exel 1 kg के 74 पैकेट, Surf exel 90 gm के 240 पैकेट, Vim bar liguid 500ml की 36 बोतलें, Lux shop के 120 पैकेट, Tata Tea premium 250 gm के 500 पैकेट, Tata Tea के 34 पाऊस के खाली रैपर, Asirvad आटा के 5 kg पैकेट व नीरज चायपत्ती के पैकेट बरामद किए है।

Related posts

धारदार हथियार से युवती की हत्या, पहचान छुपने के लिए चेहरे को कुचला, हत्या और सबूत नष्ट करने का केस दर्ज।

Ajit Sinha

खजाने के लिए गड्ढा खोदा तो शर्त की वजह से, शर्त का पैसा ना देना पड़े, लिए 3 दोस्तों को जहर खिला दिया, दो की मौत।  

Ajit Sinha

डीसी अमित खत्री के आदेश पर आज बुधवार को 45 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

Ajit Sinha
//jouptath.net/4/2220576
error: Content is protected !!