Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

दिल्ली पुलिस के निहाल पुर थाना पुलिस ने मोबाइल झपट कर भागने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश किया हैं, 7 अरेस्ट

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: थाना निहाल विहार पुलिस ने मोबाइल झपटने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया हैं। पुलिस ने इस वक़्त इस गिरोह के 7  सदस्यों को गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार किए गए इन झपटमारों के पास से छीने हुए 86 मोबाइल बरामद किए हैं। इन सभी आरोपितों के खिलाफ थाना  निहाल विहार में कानून के विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। 

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम गुरदीप उर्फ़ रिंकू निवासी टंकी वाली झुग्गी, बिष्णु गार्डन , ख़याला, दिल्ली, उम्र 34 साल, चेतन, निवासी रघुबीर नगर, दिल्ली, उम्र 25 साल,  संजय ,निवासी के -ब्लॉक , रघुबीर नगर , उम्र 40 साल ,  सोह्दुल , निवासी सिटी पार्क , जहांगीर पूरी , दिल्ली, उम्र 49 साल, कृष्ण गुप्ता , निवासी गांव बेहता बुजुर्ग, थाना बाली ग्राम , डिस्ट हरदोई , यूपी , उम्र 22  साल, रमेश , निवासी रघुबीर नगर , दिल्ली , उम्र 30 साल व   अरुण , निवासी रघुबीर नगर , दिल्ली , उम्र 30 साल हैं।     

Related posts

फरीदाबाद ब्रेकिंग: हरियाणा के पर्यटन को दुनिया के मानचित्र पर लाया जाएगा: गजेंद्र सिंह शेखावत

Ajit Sinha

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच, डीएलएफ की टीम ने आज 12 वर्षीय तनिश की हत्या के आरोपित चाचा -भतीजे को किया अरेस्ट। 

Ajit Sinha

लड़की से पहले दोस्ती,फिर आपत्तिजनक वीडियो मंगवाई, फिर सोशल मीडिया पर वायरल की धमकी, ब्लेकमैल,पकड़ा गया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!