Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

मामा ने भांजे से मांगी थी एक करोड़ की फिरौती, ना देने पर गोली मरने की दी धमकी, गिरफ्तार।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:एक व्यापारी से एक करोड़ की फिरौती मांगने ना देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक शख्स को थाना सेक्टर -5 पुलिस ने किया हैं। आरोपी शख्स शिकायतकर्ता का रिश्ते में मामा लगता हैं और शिकायतकर्ता के ही दुकान पर काम करता था। सेक्टर -5 थाना पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 384 के तहत रविवार को मुकदमा दर्ज किया था।


विनोद कुमार ने थाने में दर्ज मुकदमे में कहा हैं कि वह मकान न.154, सेक्टर-5 -6 ,गुरुग्राम के रहने वाले हैं और उनकी श्री गणेश ट्रैडिंग कम्पनी अशोक विहार, फेस -3, गुरुग्राम के नाम से कारोबार हैं। उन्हें 28 अप्रैल को मेरी गाडी में एक कागज मिला जिसमें लिखा हुआ था कि एक करोड़ रूपए की रंगदारी देने होंगें ना देने पर गोली मार कर हत्या कर दी जाएगी। इसके बाद 25 मई को फिर से इसी प्रकार का एक कागज़ मिला जिसमें एम्बियन्स माल की पार्किंग में 1 करोङ रुपए लेकर आने व ना आने पर गोली मारकर जान से मारने के बारे में लिखा हुआ था। शिकायत को थाना इंचार्ज ने गंभीरता से लेते हुए जब जांच शुरू की तो उसकी सुई शिकायत कर्ता विनोद कुमार के रिश्ते लगने वाला मामा लक्ष्मी नारायण निवासी फ्लैट नं. 201, प्लाट नं. 6ए, मियांवाली कालोनी, गुरुग्राम पर जा कर अटक गई। पूछताछ में आरोपी लक्ष्मी नारायण ने पुलिस को बतलाया कि उसे अपनी दुकान में घाटा हो जाने के कारण कर्जा हो गया था। उसके बाद वह शिकायतकर्ता व रिश्ते में भांजा की दुकान पर आकर काम करने लग गया । उसे अपनी बेटी की भी शादी करनी थी । इन कारणों को लेकर वह काफी परेशान था और इन्हीं परेशानियों के चलते उसने इस साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया।

Related posts

वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो अरेस्ट, गैंग का सरगना निकाला ब्लाक प्रमुख का पति।

Ajit Sinha

मॉर्निंग वॉक पर निकलने वालो से लूटपाट वाले बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने एक लुटेरा घायल

Ajit Sinha

गुरुग्राम के पारस अस्पताल पर एफआईआर दर्ज कर लगाया 16 लाख रूपए से अधिक का जुर्माना

Ajit Sinha
error: Content is protected !!