Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली

दिल्ली में बड़ा हादसा, इमारत गिरने से कोचिंग के कई छात्र अंदर फंसे, पांच बच्चों की मौत, बचाव कार्य जारी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: दिल्ली के भजनपुरा में एक निर्माणाधीन इमारत भरभरा कर गिर गई है। इस इमारत के गिरते ही वहां अफरातफरी मच गई। इस इमारत में एक कोचिंग सेंटर चल रहा था। इस कारण वहां अंदर कई छात्रों के फंसे होने की आशंका है। हालांकि वहां के स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर विभाग को दी। इसके बाद सात दमकलों को मौके की तरफ रवाना कर दिया गया है। अभी अंदर कितने छात्र फंसे हैं इसकी सही-सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। हालांकि वहां के छात्र अंदर कुछ साथियों के होने की बात कह रहे हैं। अभी जो ताजा खबर आई हैं कि इस हादसे में पांच छात्रों की मौत हो गई हैं।  



भजनपुरा में यह इमारत निर्माणाधीन बताई जा रही है। इसी इमारत की छत गिरी है। इस इमारत के ग्राउंट फ्लोर पर शंकर इंस्टीट्यूट है। हादसे के वक़्त इंस्टीट्यूट में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, कुछ बच्चे मलबे में दब गए थे।

ताजा जानकारी के अनुसार दमकलकर्मियों ने चार से पांच बच्चों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया है। अभी तक कुल 13 बच्‍चों को अस्‍पताल पहुंचा दिया गया है। राहत बचाव कार्य जारी है। वहां कुछ लोगों ने बताया कि अभी भी कुछ छात्र लापता हैं। शुक्र है कि बच्चों को मामूली चोट लगी है।

Related posts

बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा की मौजदगी में पुडुचेरी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सहित दो वरिष्ठ नेता बीजेपी में शामिल हो गए। 

Ajit Sinha

एक ऐसी कार जो हवा से करती है बात, बस 2 घंटे में दिल्ली से पटना की दूरी तय करेगी।

Ajit Sinha

नई दिल्ली: देश विरोधी ताक़तें देश में नफरत और हिंसा का जहर घोल रही हैं-सोनिया गांधी-सुने इस वीडियो में

Ajit Sinha
error: Content is protected !!