विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़ : नगरपालिका महेंद्रगढ़ के अनेक पार्षदों ने एक होटल में बैठक करके पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच करने की मांग की है। बैठक में वार्ड नं 6 से पार्षद अमित मिश्रा, बबिता सैनी, डा. तरूण यादव, 15 से पार्षद कमलेश, 11 के पार्षद नरेन्द्र खन्ना विशेष रूप से उपस्थित थे। अमित मिश्रा एवं अन्य पार्षदों ने संयुक्त रूप से बताया कि नगरपालिका के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगें हाथों पकडऩे पर पार्षदों की विश्वसनीयता पर आंच आई है। वे चाहते हैं कि 22 मई 2016 के बाद नगरपालिका द्वारा जारी किए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं आगम-निगम के खातों की राज्य चौकसी ब्यूरो द्वारा उच्च स्तरीय जांच हो। इस संदर्भ में वे मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार, महेंद्रगढ़ से विधायक एवं शिक्षामंत्री हरियाणा सरकार, महानिदेशक राज्य चौकसी ब्यूरो हरियाणा, निदेशक शहरी एवं निकाय विभाग हरियाणा को पत्र लिखकर भी नगरपालिका में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नगरपालिका द्वारा नगरपालिका अधिकार क्षेत्र से बाहर की जमीनों के भी गलत व अवैध अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। कृषि योग्य जमीनों को आवासीय जमीनों के रेटों में खरीदा-बेचा जा रहा है। भवन निर्माण के नकसे भी धड़ल्ले से अनुमोदित किए जा रहे हैं। उन्हें लगता है कि पकड़े गए उक्त दो कर्मचारियों के अलावा अन्य कर्मचारियों एवं संवैधानिक पदों पर आशीन व्यक्तियों की भी सम्मलित होने की संभावना है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments