विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़ : जनमानस के लिए जो प्रकर्ति हे उसे ही विज्ञान में पर्यावरण कहा जाता है। परी+आवरण यानि हमारे चारो तरफ जो भी वस्तुए हे , शक्तियाँ जो हमारे जीवन को प्रभावित करती है। वे सभी पर्यावरण बनाती हे उक्त विचार प्रयास श्री बाला जी जनहित संगठन के प्रमुख मनोज मेघनवास ने गाँव रिवासा में संगठन द्वारा चलाये जा रहे अभियान पौधे लगाओ-पर्यावरण बचाओ के तहत पौधा रोपण की सुरुआत करते हुए व्यक्त किए।
अनूप व संदीप रिवासा ने कहा कि पेड़ पौधे धरती का क्षृगार होते है। प्रकर्ति ने मनुष्य व जीवो का पालन किया है,इसलिए हमे पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए सदा त्तपर रहना चाहिए।आजकल नगरों व महानगरो में उधोग धंधों की बाढ आ गई है जिसके कारण तरह तरह की विसेली गेस पर्यावरण में भर जाती है और पेड़ पौधे उन विषैली गैसों को वायुमंडल में घुलने से रोककर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाते है।
संस्था द्वारा आज श्मसान घाट में त्रिवेनी के साथ साथ 20 अन्य पौधे भी लगाए गए है जो की एक सहरानीय पहल है।युवाओं ने हर पौधे को गों द लेकर ट्री गार्ड भी लगवाए।इस अवसर पर कुलदीप,मनीष,विजय,अजय,विकाश,