विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ मण्डल के गाव माजरा कला मे कन्या जन्म पर कुआ पूजन बडी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर माजरा गाँव के युवा समाजसेवी कुलदीप यादव ने कहा कि यह गाँव माजरा के लिए एक बहुत ही सराहनीय कदम है, हमारे समाज में लगातार गिरते लिंगानुपात जो एक चिंतनीय विषय है इस पर गाँव माजरा की पंचायत ने बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है। गॉव के पूर्व सरपंच बाबुलाल के धर पर कन्या जन्म पर कुआ पुजन जो एक मिसाल कायम की है ,यह हमारे समाज में लडका -लडकी के बीच विषमता को कम करना है, जो भेदभाव समाज में लडका लड़की के बीच में है उसको दूर करने की जो पहल की है वो बहुत ही सराहनीय है, आज समाज में कदम कदम पर लड़कियां समाज में एक मिसाल है, इस मुहिम को समाज मे एक मिसाल कायम करने के लिए ग्राम पंचायत माजरा ने बेटी के जन्म पर कुआ पुजन करने पर 5100 रुपये प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा । कुलदीप यादव ने ग्राम पंचायत के इस कदम पर भुरी भुरी प्रशंसा की तथा कहा कि हम अपने गॉव के विकास में सभी एक जुट होकर कार्य करेंगे तथा बेटी बचाने की पहल पर किया गया यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है। इस मौके पर उपस्थित जिला प्रमुख राजेश देवी ने कहा कि मै प्रयासरत हूँ की आप सभी के साथ मिलकर समाज को एक नई पहचान दिला सकू। समाज से इन कुरुतियो को दुर करके समाज एक नई दिशा प्रदान कर सके। इस मौके पर कुलदीप यादव व जिला प्रमुख राजेश देवी ने नवजात कन्या की माता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर कन्या के परिवार मे नवजात कन्या मानसी के दादा पुर्व सरपंच बाबुलाल शर्मा पिता विष्णु भारद्वाज और माता पुजा भारद्वाज के साथ कुलदीप यादव पी. आर. ओ सरताज जनसेवा ग्रुप महेंद्रगढ, जिला प्रमुख राजेश देवी .सरपंच सुमन देवी माज़रा. अतर सिंह पंच .सतपाल पंच .नरेंद्र पंच.पुर्व पंच गहाड सिंह.बस्तीराम प्रधान.मनीराम पंच.पवन शर्मा व अन्य ग्रामीण उपस्थिति थे।
महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ मण्डल के गाव माजरा कला मे कन्या जन्म पर कुआ पूजन बडी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर माजरा गाँव के युवा समाजसेवी कुलदीप यादव ने कहा कि यह गाँव माजरा के लिए एक बहुत ही सराहनीय कदम है, हमारे समाज में लगातार गिरते लिंगानुपात जो एक चिंतनीय विषय है इस पर गाँव माजरा की पंचायत ने बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है। गॉव के पूर्व सरपंच बाबुलाल के धर पर कन्या जन्म पर कुआ पुजन जो एक मिसाल कायम की है ,यह हमारे समाज में लडका -लडकी के बीच विषमता को कम करना है, जो भेदभाव समाज में लडका लड़की के बीच में है उसको दूर करने की जो पहल की है वो बहुत ही सराहनीय है, आज समाज में कदम कदम पर लड़कियां समाज में एक मिसाल है, इस मुहिम को समाज मे एक मिसाल कायम करने के लिए ग्राम पंचायत माजरा ने बेटी के जन्म पर कुआ पुजन करने पर 5100 रुपये प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा । कुलदीप यादव ने ग्राम पंचायत के इस कदम पर भुरी भुरी प्रशंसा की तथा कहा कि हम अपने गॉव के विकास में सभी एक जुट होकर कार्य करेंगे तथा बेटी बचाने की पहल पर किया गया यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है। इस मौके पर उपस्थित जिला प्रमुख राजेश देवी ने कहा कि मै प्रयासरत हूँ की आप सभी के साथ मिलकर समाज को एक नई पहचान दिला सकू। समाज से इन कुरुतियो को दुर करके समाज एक नई दिशा प्रदान कर सके। इस मौके पर कुलदीप यादव व जिला प्रमुख राजेश देवी ने नवजात कन्या की माता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर कन्या के परिवार मे नवजात कन्या मानसी के दादा पुर्व सरपंच बाबुलाल शर्मा पिता विष्णु भारद्वाज और माता पुजा भारद्वाज के साथ कुलदीप यादव पी. आर. ओ सरताज जनसेवा ग्रुप महेंद्रगढ, जिला प्रमुख राजेश देवी .सरपंच सुमन देवी माज़रा. अतर सिंह पंच .सतपाल पंच .नरेंद्र पंच.पुर्व पंच गहाड सिंह.बस्तीराम प्रधान.मनीराम पंच.पवन शर्मा व अन्य ग्रामीण उपस्थिति थे।