विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़: फिल्म व टीवी कलाकार पम्मी माटेन ने कहा व्यक्ति मर्यादा में रह कर बुराईयों का नाश कर सकता है। संयमित रह कर दूसरों को जीता जा सकता है। ऐसा ही कुछ हमें मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन से सीखने को मिलता है।
मोटन मुंबई से शुक्रवार देर शाम महेंद्रगढ़ रामलीला के कलाकारों का हौंसला बढ़ाने पहुंची थी। उन्होंने रामलीला परिषद के प्रबंधकों व कलाकारों से बातचीत की तथा ओपन थियेटर की बारीकियों को आपस में सांझा किया। साथ ही उन्होंने रामलीला के कलाकारों की हौंसला अफजाई के लिए 21 हजार रुपए का अनुदान भी दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति अपने अंदर छुपे कलाकार को पहचान ले तो वह कलाकार बन जाता है। कलाकार के सबसे बड़ी परेशानी ये होती है कि उसे कई बार बेहतर मंच नहीं मिल पाता। जब समय पर मंच उपलब्ध नहीं होता तो वो निराश हो जाता है। रामलीला कलाकारों के लिए प्रथम मंच होती है। यहीं से कलाकार अपने आप को निखारता है और फिर बड़े मंच की तरफ रूख करता है। इस लिए इस मंच पर हर उस व्यक्ति को आकर अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहिए, जिसके मन में थोड़ी सी भी कला के क्षेत्र में आगे बढऩे की जिज्ञासा है।