अजीत सिन्हा / नई दिल्ली
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को मेरा नमस्कार और आज मेरे साथ इस मंच पर बैठे हुए सारे नेतागण और मेरे भाईयों और कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेतागण, ये मुझे खुशी हो रही है कि मैं यहाँ पर एक बार वोट मांगने के लिए और हमारे डेलिगेट्स से मिलने आया था, तो आप सभी से मुलाकात हो गई थी। आज फिर एक ही महीने में चुनाव के दौरान मैं फिर आपका दर्शन कर रहा हूं।
ये चुनाव बड़ा महत्वपूर्ण चुनाव है। इस चुनाव में प्रचार करना और इसके लिए तो हमारे हिंदुस्तान के कोने-कोने से हमारे कार्यकर्ता, लीडर हर जगह बैठे हैं। उसमें ज्यादा मैं वक्त गंवाना नहीं चाहता, लेकिन ये चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण बन गया है क्योंकि भाजपा की ओर से इतना गलत प्रचार कांग्रेस के खिलाफ, हमारे कार्यक्रमों के खिलाफ, हमारे नेताओं के खिलाफ बहुत सी बातें यहाँ कही जा रही हैं। लेकिन ये चुनाव हमारे नेता यानी लीडर ये चुनाव तो गुजरात का चुनाव है और गुजरात की जनता इतनी इंटेलिजेंट है, सारे देश का मार्गदर्शन करने की क्षमता वाले लोग गुजरात में हैं।
उनमें, चाहे स्किल डेवलपमेंट तो अब आया होगा, लेकिन सबसे ज्यादा स्किल अगर कहीं है तो गुजरात में है। इसलिए तो कन्याकुमारी से कश्मीर तक ये फैल गए हैं और हर जगह वो काम करते हैं अपने अनुसार वो पद भी पाते हैं और हर जगह वो आज बिजनेस में भी छाए हुए हैं, प्रोफेशन में भी छाए हुए हैं, सांइस एंड टेक्नॉलोजी में इससे पहले भी छाए हुए थे और आज भी हैं। तो ये सारी चीजें गुजरात में आपको मिलेंगी। लेकिन ये समझ में नहीं आ रहा है कि इस पूज्य महात्मा गांधी जी के राज्य में यूं तो वो दुनिया के प्रेरणास्त्रोत हैं महात्मा गांधी जी, उनसे लिए मैं सीमित नहीं करना नहीं चाहता हूं सिर्फ गुजरात के लिए और वैसे ही वल्लभ भाई पटेल जी, लेकिन चंद लोग बार-बार उन्हीं का नाम लेकर कांग्रेस पर अटैक करने की कोशिश करते हैं और आज मुझे पता चला कि इस चुनाव में गुजरात की जनता कांग्रेस के फेवर में निर्णय ले रही है, इसका अंदाजा बीजेपी को लगा है। इसलिए तो बीजेपी के राष्ट्रीय नेता वार्ड- वार्ड
…