
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:नव वर्ष–2026 के आगमन की पूर्व संध्या पर गुरुग्राम में होने वाले विभिन्न आयोजनों को शांतिपूर्ण,सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुग्राम पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। पुलिस आयुक्त गुरुग्राम विकास कुमार अरोड़ा, IPS के निर्देशन में गुरुग्राम पुलिस द्वारा कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन को प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुग्राम में नववर्ष का उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने, असामाजिक एवं शरारती तत्वों पर नियंत्रण रखने तथा नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क एवं मुस्तैद रहेगी।
सुरक्षा व्यवस्था: नव वर्ष के उपलक्ष्य में गुरुग्राम में 22 प्रमुख स्थानों पर विशेष कार्यक्रम/आयोजन आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन सभी आयोजन स्थलों पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम स्थलों एवं शहर के संवेदनशील इलाकों में करीब 5400 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था के तहत वर्दीधारी पुलिस के साथ-साथ सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे, जो संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेंगे।
नाकाबंदी एवं चेकिंग: अपराधियों, संदिग्ध एवं अवांछनीय तत्वों की रोकथाम के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर नाकाबंदी की गई है। 10 इंटरस्टेट नाके लगाए गए हैं। गुरुग्राम के भीतर कुल 68 विशेष नाके स्थापित किए गए हैं, जिनमें— पूर्व जोन : 32 नाके, पश्चिमी जोन : 21 नाके, दक्षिणी जोन : 08 नाके, मानेसर जोन : 07 नाके इन सभी नाकों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे जिनके द्वारा सघन चेकिंग की जाएगी।

यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था: नव वर्ष के दौरान यातायात को सुचारू, सुगम एवं व्यवस्थित बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस की विशेष ड्यूटियां लगाई गई हैं, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। आमजन की सुविधा के लिए 10 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है, जिनमें प्रमुख रूप से लेजर वैली सेक्टर-29 पार्किंग, लेजर वैली सेक्टर-29 मार्केट पार्किंग, होटल वेस्टिन के सामने पार्किंग, साइबर हब पार्किंग, KOD के सामने व पीछे की ओर 2 पार्किंग, उबर ऑफिस सेक्टर-29 के सामने पार्किंग, हुड्डा जिमखाना पार्किंग सेक्टर-29, मचान पार्किंग, हुड्डा ग्राउंड पार्किंग, सेक्टर-29 टैक्सी पार्किंग शामिल है।
ड्रिंक एंड ड्राइव पर सख्ती: शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विशेष अल्कोहल चेकिंग नाके लगाए गए हैं।
धारा 168 BNSS के तहत सभी पब, बार, क्लब, रेस्टोरेंट एवं होटल संचालकों को गुरुग्राम पुलिस का नोटिस: गुरुग्राम पुलिस द्वारा सभी पब, बार, क्लब, रेस्टोरेंट एवं होटल संचालकों को BNSS की धारा 168 के तहत नोटिस जारी किए गए हैं, जिनके अंतर्गत उन्हें निर्देशित किया गया है कि नशे की हालत में किसी भी व्यक्ति को वाहन चलाने की अनुमति न दी जाए तथा ऐसे व्यक्तियों को सुरक्षित घर पहुंचाने की जिम्मेदारी संबंधित संचालकों की होगी। निर्देशों की अवहेलना करने पर संबंधित संचालकों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आपात सेवाएं: सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत काउंटर असॉल्ट टीमें, बम डिस्पोजल स्क्वॉड, एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड की विशेष टीमें भी तैनात रहेंगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
जनता से अपील: गुरुग्राम पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया है कि नव वर्ष 2026 के अवसर पर हुड़दंग, असामाजिक गतिविधियों एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी। गुरुग्राम पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे नव वर्ष का उत्सव सौहार्दपूर्ण, शांतिपूर्ण एवं कानून के दायरे में रहकर मनाएं। गुरुग्राम पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा के लिए सदैव [24×7] तत्पर है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

