Athrav – Online News Portal
अंतर्राष्टीय दिल्ली नई दिल्ली

हिटलर के पालतू मगरमच्छ की मौत, जानिए इसकी दिलचस्प कहानी

एडोल्फ हिलटर को किसी खास परिचय की जरूरत नहीं लेकिन एक बार फिर से वह सुर्खियों में है. मॉस्को से एक न्यूज आई है जिसे पढ़ने के बाद आप भी एक पल के लिए हैरान हो जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक मॉस्को के चिड़ियाघर में एक मगरमच्छ की मौत हो गई है और वह 84 साल का था. लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि वह एडोल्फ हिटलर का पालतू मगरमच्छ था.इस मगरमच्छ की मौत की खबर दुनिया में फैलते ही इससे जुड़ी कई दिल चस्प कहानी भी सामने आ रही हैं.


मॉस्को चिड़ियाघर के मुताबिक इस मगरमच्छ का नाम सैटर्न है. इसका जन्म अमेरिका में हुआ था. लेकिन बाद में इसे बर्लिन के चिड़ियाघर में भेजा गया. लेकिन दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इस चिड़ियाघर पर बम गिराया गया था, उसके बाद इसे कुछ दिन तक छिपा कर रखा गया. लेकिन बाद में ब्रिटिश सैनिकों द्वारा इसे ढूंढ कर निकाला गया और इस सोवियत संघ को दे दिया गया. और तब से यह मगरमच्छ रूस की राजधानी मॉस्को के चिड़ियाघर में ही रह रहा था.

Related posts

केजरीवाल सरकार पराली गलाने के लिए पांच हजार एकड़ खेत में निःशुल्क करेगी बायो डी-कंपोजर का छिड़काव

Ajit Sinha

केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण राष्ट्पति द्रोपती मुर्म से अप्रूवल लेने के बाद पहुंची संसद भवन, अब पेश होगा बजट।

Ajit Sinha

केजरीवाल सरकार की अनूठी पहल मोटिवेशनल स्पीकर श्रृंखला का छठा सत्र हुआ आयोजित

Ajit Sinha
error: Content is protected !!