Athrav – Online News Portal
पंचकूला

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर-20 के महाराजा अग्रसेन के सामुुदायिक केंद्र में मल्टीपरपज बैंक्वेट हाॅल का किया शिलान्यास


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पंचकूला: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज महाराजा अग्रसेन सामुदायिक केंद्र में लगभग 1.51 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मल्टीपरपज बैंक्वेट हॉल का नारियल तोड़ कर शिलान्यास किया।  इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और शिवालिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश देवीनगर, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि पंचकूला के सभी सामुदायिक केन्द्र चाहे वह गांव में हों या शहर में उनके नाम शहीदों व महान् विभूतियों के नाम पर रखे गए है। गुप्ता ने कहा कि वे भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, मदन लाल ढींगरा जैसे उन शहीदों को भी नमन करते हैं जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए भरी जवानी में फांसी का फंदा चूम लिया और उन्हीं की शहादत के बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा सभी सामुदायिक केंद्रों में शहीदों की जीवनी को भी अंकित किया गया है ताकि आने वाली युवा पीढ़ी को शहीदों के बलिदान के बारे में पता लग सके और उन्हें उनकी शहादत से वे देशभक्ति की प्रेरणा ले सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए पंचकूला नगर निगम की पूरी टीम बधाई का पात्र है। गुप्ता ने कहा कि पूर्व की सरकारों में हर मुख्यमंत्री ने अपने ही जिले रोहतक, सिरसा, भिवानी, हिसार को चमकाया। पंचकूला तो उन सरकारों में विकास के मामले में अपेक्षित ही रहा। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा में मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने जब से बागडोर संभाली है, तब से 10 सालों में ही विकास के नए आयाम स्थापित किए है। उन्होने कहा कि आज पंचकूला प्रदेश का पहला 24 घंटे बिजली की सप्लाई देने वाला जिला बन गया है, जबकि पूर्व की सरकारों में मात्र 7 से 8 घंटे ही बिजली की सप्लाई दी जाती थी। गुप्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जिले के हर गाँव में सामुदायिक केंद्र बनवाए हैं और कुछ सामुदायिक केंद्रों पर काम चल रहा है। उन्होने कहा कि पंचकूला के हर सामुदायिक केंद्र का नाम शहीदों के नाम पर नामकरण किया गया है और उनकी जीवनी भी लगाई गई है ताकि युवाओं को उनके द्वारा देश के लिए दी गई कुबार्नी के बारे में पता लग सके और युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार हो सके। उन्होने कहा कि सभी के लिए जीवन में सबके लिए बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा बहुत आवश्यक है। प्रदेश सरकार ने सभी को मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाकर जिले व प्रदेश के लोगों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पंचकूला के सेक्टर- 15 और बरवाला में पीएम श्री स्कूल सीधे तौर पर केंद्र द्वारा बेटियों के लिए स्थापित किए गए हैं और हर साल 2 करोड रूपये इन स्कूलों के विकास के लिए केंद्र सरकार से आते हैं।  उन्होने कहा कि एनएच-73 बनने के बाद खंड बरवाला की तस्वीर और तकदीर बदली है। सभी गांवों के इस मुख्य राजमार्ग से जोड़ने से जहां लोगों को सुविधा हुई हैं वही विकास के नए मार्ग प्रशस्त हुए है। उन्होने कहा कि उपेक्षित पंचकूला आज विकसित पंचकूला बन गया है। 2014 से पूर्व पंचकूला से विकास एवं नौकरियों के मामले में पक्षपात किया गया, परंतु ने हरियाणा सरकार ने एक हरियाणवी एक और सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करते हुए पूरे प्रदेश का समान विकास सुनिश्चित किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास व हरियाणा एक हरियाणवी एक की भावना से कार्य करते हुए प्रदेश का समान विकास सुनिश्चित किया है। आज पंचकूला शिक्षा का हब बन गया है। सेक्टर-23 निफ्ट, सेक्टर-26 में बहुतकनीकि मल्टी स्किल सेंटर तथा अन्य शैक्षणिक संस्थाओं से विद्यार्थियों को काफी लाभ मिल रहा है। माता मनसा देवी मंदिर परिसर में आयुष एम्स का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसके अलावा हाल ही में सेक्टर-32 में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गई है और इसके निर्माण कार्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक पंचकूला में 6000 करोड रुपये से भी अधिक के विकास कार्य करवाए गए हैं। इस अवसर पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक,सिद्धार्थ राणा, नीलम अवस्थी, पाषर्द सुशील गर्ग, सुनित सिंगला, सोनिया सूद, डीके सिंघल,राकेश अग्रवाल, परदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष जोगिंदर शर्मा, उपप्रधान संदीप यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts

हुक्का चलाने पर 85 संचालक गिरफ्तार, 44 मामले दर्ज , 353 हुक्के बरामद

Ajit Sinha

जनता को प्रधानमंत्री मोदी पर ही विश्वास, कांग्रेस झूठ का पुलिंदाः नायब सैनी

Ajit Sinha

खनन का ठेका की आड़ में 34 करोड़ रूपए की जीएसटी चोरी करने वाला गुरप्रीत सिंह पकड़ा गया, 3 दिन के रिमांड पर।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//cegloockoar.com/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x