Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

ग्रीन फिल्ड कालोनी आरडब्लूए ने रेलवे अंडरब्रिज की समस्या से डीसी और कमिश्नर जी अनुपमा को अवगत कराया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ग्रीन फिल्ड कालोनी रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के वीरेंद्र भड़ाना ने जिला उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी को आज एक ज्ञापन देकर रेल अंडरब्रिज में बारिश का पानी भर जाने की वजह से होने वाले दिक्कतों से अवगत कराया। जिला उपायुक्त अतुल कुमार ने आरडब्लूए की मांग को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर जी अनुपमा के पास भेज दिया। इसके बाद वह लोग कमिश्नर जी अनुपमा से मिले और उन्होनें उन्हें आश्वस्त किया इस मामले कुछ न कुछ समाधान करने का भरोसा दिया।

प्रधान वीरेंद्र भड़ाना का कहना हैं कि दिए ज्ञापन में उन्होनें कहा कि ग्रीन फिल्ड कालोनी जो हैं दिल्ली के बिल्कुल निकट हैं और फरीदाबाद का सबसे बड़ा कालोनी हैं। इस कालोनी में करीब 8 से 9 हजार परिवार के लोग रहते हैं और यह कालोनी नेशनल हाइवे -2 से बिल्कुल सट्टा हुआ है। इस कालोनी में ज्यादात्तर लोग नौकरी करने वाले लोग ही रहते हैं। उनका कहना हैं कि दिल्ली, फरीदाबाद ,नॉएडा जाने के लिए एनएचपीसी चौक के रास्ते को आने -जाने के लिए रेलवे अंडर पास का इस्तेमाल करते हैं पर बारिश के मौषम में इस अंडरपास में 8 से 10 फुट तक बारिश का पानी भर जाता हैं जिसका अंदाजा आने -जाने वहाँ चालकों को नहीं होता हैं और लोगों की गाडी बीच मझधार में फंस जाती हैं, जोकि लोगों के लिए जानलेवा साबित होता हैं।



उनका कहना हैं कि रेलवे अंडरपास में पानी भर जाने के कारण पैदल यात्री अपने जान हथेली पर लेकर रेलवे ट्रैक पार करते हैं. अक्सर लोग रेल के चपेट में आने के कारण उनकी मौत हो जाती हैं और यह सिलसिला पिछले कई सालों से लगातार चला आ रहा हैं। उनका कहना हैं कि जिला उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी व कमिश्नर जी अनुपमा ने उन्हें आश्वस्त किया हैं। इस समस्या का कोई न कोई समाधान अवश्य करेंगें।

Related posts

हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया हैं कि माह जनवरी के राशन का वितरण आगामी 6 फरवरी, 2021 तक कर दिया जाएगा

Ajit Sinha

सीएम मनोहर लाल की विशेष चर्चा की हुई ” गोल्डन जुबली ” एक्सईएन जितेंद्र मान 15 दिन की कंपलसरी लीव पर भेजा।

Ajit Sinha

मोदी जी ने भारत का दुनिया भर में मान बढ़ाया, इस लिए मेरा और मेरे समाज के सैकड़ों वोट भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर को, व्यापारी नेता उमा शंकर गर्ग

Ajit Sinha
error: Content is protected !!