Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद हरियाणा

मुझे फिरौती के तीन लाख रूपए दे दो, अगर एफआईआर दर्ज करवाई तो तुम्हारे बेटे को मार देंगें -अरेस्ट।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: एक शख्स से फ़ोन पर तीन लाख रूपए की फिरौती मांग की, न देने पर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देने वाले एक आरोपित को पलवल अपराध शाखा की टीम ने अरेस्ट किया हैं। अरेस्ट किए गए आरोपित का नाम गजेंद्र , निवासी अकबरपुर , नाटोल , थाना हथीन , जिला पलवल हैं। ये खुलासा आज अपराध शाखा प्रभारी विश्व गौरव ने आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दिए।

प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव ने आज प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि शैलेन्द्र कुमार पुत्र इंद्र कुमार निवासी शहर पलवल ने गत 12  दिसंबर 2022 को थाना शहर पलवल में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी कि गत 9 दिसंबर -2022 को रात समय 8.06. पीएम पर अज्ञात नंबर से मेरे पास फ़ोन आया की मै धोलागढ़ पलवल से बोल रहा हु। मुझे आपके बेटे को मारने की सुपारी दी गई  है और फ़ोन काट दिया फिर दोबारा गत 10 दिसंबर -2022 को दिन के समय 12 .11 बजे फ़ोन आया की सेठ जी आपने मेरी बात पर गौर नहीं किया तो आपके बेटे की जान खतरे मै है, फिर 12.15 पर फ़ोन आया की अगर आपने  एफआईआर की तो आपके बेटा विभोर को मार देंगे। इसके बाद गत 11 दिसंबर -2022 को प्रात  7:06 पर फ़ोन आया की सेठजी क्या रहा आपको कल बोला था।

आज हमारा काम कीजिए हमें 3 लाख रूपये दें दो, हम आपको कुछ नहीं कहेगे, जो शिकायत के आधार पर तुरंत ही भारतीय दंड संहिता की  धारा 386,506,34  आईपीसी के तहत थाना शहर पलवल में मुकदमा नंबर – 779  दर्ज किया गया। उनका कहना हैं कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान  राजेश दुग्गल आईपीएस के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए पलवल अपराध शाखा  की टीम में तैनात  उप निरीक्षक कपूर ने  अपनी टीम के साथ तकनीकी संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए मामले का कुछ दिन के अंदर भंडा फोड़ कर फिरौती की इस वारदात को अंजाम देने वाले 1 आरोपितको सोहना रोड पलवल के क्षेत्र से अरेस्ट कर लिया। उनका कहना हैं कि आरोपित का नाम गजेंद्र, निवासी अकबरपुर नाटोल ,थाना हथीन जिला पलवल  हैं।आरोपित  को वर्ष -2016 मे हथीन मे फिरौती मांगने के आरोप मे पहले भी अरेस्ट किया जा चुका है । इंद्री के नंबरदार से 3 लाख की फिरौती मांगने के मामले रोजका मेव थाने मे दर्ज है मामला। आरोपित से गहन पूछताछ में सामने आया कि आरोपित गजेंद्र द्वारा फिरौती की वारदात मे अपने एक साथी के साथ मिलकर फिरौती मांगना बताया गया । 

Related posts

ओयो रूम में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा, महिला समेत तीन गिरफ्तार

Ajit Sinha

सरकार द्वारा किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने की व्यवस्था की गई है, कपास भी ख़रीदा जाएगा- दुष्यंत चौटाला

Ajit Sinha

डकैती, हत्या, अवैध हथियार रखने व पुलिस कस्टडी से भागने की वारदात को अंजाम देने वाला अपराधी पकड़ा गया।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x