Athrav – Online News Portal
कश्मीर दिल्ली

पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा अगर हमने एक भी परमाणु बम का इस्तेमाल किया तो भारत 20 बमों से हमला कर हमें पूरी तरह खत्म कर सकता है.

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पहले से और अधिक बढ़ गया है. भारत ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर जवाब देने की चेतावनी दी है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि अगर पाकिस्तान ने भारत पर एक भी न्यूक्लियर बम से हमला किया तो भारत 20 न्यूक्लियर बमों से हमला कर हमें (पाकिस्तान) समाप्त कर सकता है.डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, मुशर्रफ ने परमाणु हमले की बात को बकवास करार दिया. उन्होंने कहा, ”भारत-पाकिस्तान के बीच कोई परमाणु हमला नहीं होगा, अगर हम भारत पर एक परमाणु बम से हमला करते हैं तो वह 20 बमों से हमला कर हमें पूरी तरह खत्म कर सकता है.”

मुशर्रफ ने आगे कहा, ”इसका सिर्फ एक ही उपाय है कि हमें (पाकिस्तान) पहले उनपर (भारत) 50 परमाणु बमों से हमला करना चाहिए ताकि वो हम पर 20 बम नहीं बरसा सकें. क्या आप पहले 50 बमों से हमला करने के लिए तैयार हैं?” 2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे और पूर्व सेना प्रमुख मुशर्रफ से पूछा गया था कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध की संभावना है.मुशर्रफ ने 2016 में पाकिस्तान छोड़ दिया था. अभी वे दुबई में रह रहे हैं. उन पर राजद्रोह का केस चल रहा है. ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) के प्रमुख मुशर्रफ ने दावा किया कि इजराइल पाकिस्तान से संबंध स्थापित करना चाहता है. आपको बता दें कि 14 फरवरी को पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था. जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान को कार्रवाई की चेतावनी दी है.


Related posts

कांग्रेस पार्टी नकरात्मक राजनीति कर रही हैं, पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की इंच-इंच भूमि सुरक्षित है: नड्डा

Ajit Sinha

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार को लालटेन युग से एलईडी युग में पहुँचाने का काम किया- नड्डा

Ajit Sinha

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में लोकसभा में क्या कहा-सुनिए उन्हीं के जुबानी इस वीडियो में।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//ptaixout.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x