Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: दूसरी पत्नी की हरकत से परेशान पति ने अपने दो मासूम बच्चों को लेकर गहरे कुए में कूद गया,दोनों बच्चों की मौत


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: पहली पत्नी की दो साल पूर्व मौत हो गई थी, उससे उसके दो बच्चे हैं, इनमें एक मासूम की उम्र 5 साल की बेटी और एक बेटा उम्र 4 साल जिसकी उसकी दूसरी पत्नी ख्याल नहीं रख रही थी, की वजह से रोजाना घर क्लेश रहता था। इस से परेशान होकर अपने दोनों बच्चों को लेकर गहरे कुएं में कूद गया , जिसमें 5 -7 फुट पानी भरा हुआ था। इसमें दोनों बच्चों को पानी में लिटा दिया और उसके ऊपर अपने पैरों को रख दिया , जब तक लोगों ने बचाने की कोशिश की , तब तक दोनों मासूमों बच्चों की मौत हो गई। अब सेक्टर -58 थाने आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित पिता को अरेस्ट कर लिया गया हैं।

पुलिस प्रवक्ता  ने जानकारी देते हुए बताया कि अरेस्ट  किए गए आरोपित का नाम भगत है जो पलवल का रहने वाला है और फिलहाल श्याम कॉलोनी में रह रहा था और जेसी कंपनी में नौकरी करता था। आरोपित  ने आज दोपहर करीब 1 बजे अपने दो बच्चों जिसमें 5 वर्षीय बेटी और 4 वर्षीय बेटा शामिल है, दोनों बच्चों को लेकर शगुन गार्डन के पास स्थित एक 15 फीट गहरे कुएं में कूद गया जिसमें करीब 5-6 फुट पानी भरा हुआ था। आरोपित ने दोनों बच्चों को पानी में अपने पैरों के तले दबा लिया। आसपास के लोगों ने भागकर बच्चों को निकालने की कोशिश की और धीरेंद्र और नसीम ने कुएं में कूदकर आरोपित  को धक्का दिया और बच्चों को दूसरे लोगों की सहायता से बाहर निकाला परंतु जब तक बच्चों को बाहर निकाला गया दोनों बच्चों की मृत्यु हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपित को काबू कर लिया वहीं दोनों बच्चों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बच्चों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। बच्चों को बाहर निकालने वाले धीरेंद्र की शिकायत पर पुलिस द्वारा आरोपित के खिलाफ सेक्टर- 58 थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके प्राथमिक पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित  की पहली पत्नी की 2 साल पहले मृत्यु हो चुकी है और जिससे उसे यह दोनों बच्चे थे। इसके पश्चात आरोपित  ने दूसरी शादी कर ली और इसके पश्चात उनके घर में झगड़ा होना शुरू हो गया। आरोपित का कहना है कि उसकी दूसरी पत्नी बच्चों का सही से ख्याल नहीं रखती और आए दिन घर में कलेश रहता है इसलिए वह दोनों बच्चों को लेकर पानी में कूद गया जिससे उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपित को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।

Related posts

एक करोड़ कीमत का गांजा के साथ महिला समेत 7 अरेस्ट

Ajit Sinha

फरीदाबाद : विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल की तीसरी मंजिल से सातवीं क्लास की छात्रा कूद गईं छात्रा की हालत गंभीर ,पुलिस जांच में जुटी।

Ajit Sinha

पुरी प्राणायाम में विधायक राजेश नागर ने फहाराया तिरंगा झंडा,आरडब्ल्यूए के कार्यक्रम में कोरोना योद्धा डॉक्टर्स को किया सम्मानित

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
//jouptath.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x